₹50 crore Dog: 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने वाले के घर पहुंची ED, हुआ चौंकाने वाला खुलासा – ed raid house of the person who bought a dog worth 50 crores in bengaluru shocking revelations made
Bengaluru 50 crore Dog: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (17 अक्तूबर) को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली, जिसने 50 करोड़ रुपये की कीमत का एक दुर्लभ कुत्ता विदेश से आयात करने का दावा किया था। ED की एक टीम गुरुवार (17 अप्रैल) को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में तलाशी के लिए एक व्यक्ति के घर पहुंचा। व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के कुत्ते का आयात करने का दावा किया था। हालांकि, यह दावा फर्जी पाया गया।ED के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि उस व्यक्ति के पास इतना महंगा कुत्ता खरीदने के लिए कोई साधन नहीं था। ऐसी खबरें संभवत: सोशल मीडिया के लिए गढ़ी गई थीं। खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता आयात किया है, जो कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का क्रॉस-ब्रीड है।यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद ED की नजर उस पर पड़ गई। जांच एजेंसी के अधिकारी इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दावों की पुष्टि करने के लिए उसके घर पहुंचे, लेकिन पाया कि दावा फर्जी था।संबंधित खबरेंजांच में सामने आया कि शख्स खुद को एक बड़ा डॉग ब्रीडर बताता है, लेकिन असल में वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। ED ने उससे कुत्ते को दिखाने को कहा तो उसने जवाब दिया कि कुत्ता उसके किसी दोस्त के पास है। इसके बाद उस पर शक पैदा हुआ। बाद में खुलासा हुआ कि जो व्यक्ति ने खुद को करोड़पति डॉग लवर बताकर फेमस हो गया वह हकीकत में कंगाल है।ये भी पढे़ं- Vande Bharat: अब ‘वंदे भारत’ ट्रेन से करें कश्मीर की वादियों में फ्री सफर! ऐसे यात्रियों को पीएम मोदी इस तारीख कों देंगे तोहफाउन्होंने कहा कि जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर की गई थीं। वह उसके पड़ोसी का था और उसकी कीमत एक लाख रुपये भी नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कोई जांच शुरू नहीं की है।