‘महाकुंभ से 1000 हिंदू श्रद्धालु लापता’ अखिलेश यादव का बड़ा दावा – mahakumbh 2025 1000 hindu devotees missing from mela akhilesh yadav s claim
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि प्रयागराज में महाकुंभ में गए लगभग 1,000 हिंदू श्रद्धालु लापता हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि महाकुंभ के लिए केंद्र ने कितना बजट अलॉट किया है। PTI ने संसद परिसर के बाहर यादव के बयान के हवाले से बताया, “क्या कोई कल्पना कर सकता है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह तय कर रहे थे कि गाड़ियां कहां पार्क की जाएंगी। कई IPS अधिकारी लोगों को स्नान के लिए जाने से रोक रहे थे और कह रहे थे कि उनके पास उन्हें सुविधा देने की क्षमता नहीं है।”उन्होंने कहा, “लोगों को सीमाओं पर रोका जा रहा है। केंद्र सरकार ने महाकुंभ के लिए राज्य सरकार को बजट दिया होगा – इसका जिक्र किया जाना चाहिए। ऐसे समय में जब इतिहास के पन्ने पलटे जा रहे हैं, सबसे ज्यादा जान का नुकसान हिंदू श्रद्धालुओं का हुआ है।”यादव ने कहा, “BJP और उसके लोगों को महाकुंभ में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों की मदद करनी चाहिए। अभी भी कुंभ से 1000 हिंदू लापता हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं है। BJP को उन 1000 लोगों के बारे में जानकारी देनी चाहिए जो लापता हैं।”संबंधित खबरेंयादव ने कहा, “सरकार को लापता हिंदू भाइयों को ढूंढ़कर उन्हें उनके परिवारों से मिलाना चाहिए। लोग लापता लोगों के पोस्टर लगाते हैं और सरकार उन्हें भी हटवा रही है।”प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में क्या कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रयागराज में हाल ही में हुआ महाकुंभ “भारत के इतिहास में एक निर्णायक पल” था।PTI ने प्रधानमंत्री के हवाले से लोकसभा में कहा, “लोगों ने अपना अहंकार त्याग दिया और प्रयागराज में ‘मैं’ की नहीं बल्कि ‘हम’ की भावना के साथ इकट्ठा हुए। महाकुंभ ने दिखा दिया कि बड़े और छोटे के बीच कोई भेद नहीं है – यह भारत की अपार शक्ति को दर्शाता है। इसने पुष्टि की कि एकता का गहन तत्व हमारे भीतर गहराई से समाया हुआ है।”सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप, CCTV भ्रष्टाचार मामले में AAP नेता पर FIR