7th Pay Commission: 7th Pay Commission महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, क्या होली से पहले 55% हो सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA – 7th pay commission da hike update central government pm modi increase 2 percent mahangai bhatta
DA Hike: केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी देने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। सरकार अगर महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो ये जनवरी 2025 से लागू होगा। यानी, केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में बढ़ी हुई रकम के साथ 2 महीने का एरियर भी मिलेगा।अब तक कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता?अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% है। अगर होली से पहले सरकार इसे बढ़ाती है तो यह बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। सरकार ने पिछली बार अक्टूबर 2024 में महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया था। हालांकि, यह पिछले 7 सालों में सबसे कम बढ़ोतरी है, क्योंकि आमतौर पर सरकार कम से कम 3% या 4% की बढ़ोतरी करती रही है।संबंधित खबरेंकोरोना काल में रोका गया था DA, अब भी अधूरी मांगेंमहामारी के दौरान सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों के लिए डीए बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी। कर्मचारी संघ लगातार इस पीरियड के एरियर देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। सरकार हर साल दो बार डीए बढ़ाती है—एक बार जनवरी-जून के लिए और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के लिए। परंपरा के अनुसार, जनवरी-जून का डीए मार्च में और जुलाई-दिसंबर का अक्टूबर-नवंबर में घोषित किया जाता है।कैसे तय होता है DA?महंगाई भत्ते की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे लेबर ब्यूरो जारी करता है। सरकार पिछले 6 महीनों के औसत आंकड़ों के आधार पर बढ़ोतरी तय करती है।सरकारी कर्मचारियों को और राहत मिलेगी?फिलहाल, 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स सरकार के इस फैसले से फायदा होगा। हालांकि, कर्मचारी संघों की मांग थी कि डीए 3% या उससे ज्यादा बढ़ाया जाए, लेकिन सरकार ने सिर्फ 2% बढ़ोतरी की है। अब सबकी नजरें अगले डीए रिवीजन और 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर हैं। देश में 8वां वेतन आयोग अगले साल 2026 से लागू होगा।DA Hike: क्या 7 साल के बाद पहली बार सबसे कम बढ़ेगा महंगाई भत्ता? सरकार जल्द करेगी ऐला