7th Pay Commission DA Hike: होली से पहले बढ़ेगा 3% महंगाई भत्ता, सरकार इस तारीख को करेगी ऐलान – 7th pay commission da hike before holi in march modi government will announce on this date
7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता होली से पहले बढ़ने वाला है। 14 मार्च 2025 को होली है। उससे पहले सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। एक बार मार्च में और दूसरी बार अक्टूबर में। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इसकी आधिकारिक घोषणा होली के आसपास मार्च 2025 में होने की संभावना है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।DA बढ़ोतरी से वेतन में कितना इजाफा होगा?कर्मचारी संगठनों के अनुसार इस बार महंगाई भत्ता 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये से 720 रुपये मंथली तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उदाहरण के लिए यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये मंथली है, तो उसे अभी 50% DA के तहत 9,000 मिल रहा है।संबंधित खबरें3% DA बढ़ोतरी होने पर, नया DA 9,540 रुपये होगा, यानी 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी।4% DA बढ़ोतरी होने पर, नया DA 9,720 रुपये होगा, जिससे 720 रुपये अधिक मिलेंगे।पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदामहंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि पेंशनर्स के लिए इसे महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) कहा जाता है। इस बार 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स इस बढ़ोतरी का फायदा उठा सकेंगे।पिछले साल कितनी बढ़ोतरी हुई थी?अक्टूबर 2024 में सरकार ने 3% DA बढ़ाया, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया।मार्च 2024 में सरकार ने 4% की बढ़ोतरी कर इसे 50% तक पहुंचाया था।महंगाई भत्ता कैसे तय होता है?महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर किया जाता है। सरकार 12 महीने के औसत AICPI डेटा को ध्यान में रखते हुए DA और DR की दरें तय करती है।DA (%) = पिछले 12 महीनों के AICPI का औसत – 115.76)/115.76) × 100पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिएDA (%) = पिछले 3 महीनों के AICPI का औसत – 126.33)/126.33) × 1008वें वेतन आयोग से पहले आखिरी DA बढ़ोतरी2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत दो DA बढ़ोतरी मिलेगी। इससे उनकी मंथली सैलरी में इजाफा होगा और महंगाई से भी थोड़ी राहत मिलेगी। अब सभी कर्मचारियों को मार्च 2025 में होने वाली आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, जिससे यह साफ होगा कि वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी।1 अप्रैल 2025 से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम, 10000 रुपये मंथली मिलेगी पेंशन