ट्रेंडिंग
'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -... Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के दिए सबूत! CEC ज्ञाने... Poonawalla Fincorp Shares: प्रमोटर ने खरीदे इतने शेयर, 14% उछलकर शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर - p... Boat AI smartwatch Launches: boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू - boat laun... DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट - avenue supermarts... 'आतंकियों के जनाजे में अफसरों को जाने का दिया था आदेश...', जैश कमांडर के बयान से बेनकाब हुए असीम मुन... Market insight: खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनिय... Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आया - rupe... शेयर बाजार में लौट रही तेजी? 11 महीने के हाई पर पहुंची BSE पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू - b...

7th Pay Commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा, बढ़ सकता है 3% महंगाई भत्ता – 7th pay commission da hike before diwali one crore employees and pensioners 3 percent hike

2

7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस दिवाली बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मौजूदा 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा। इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।साल में दो बार होता है DA रिवीजनकेंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को रिव्यू करती है।पहली बार जनवरी से जून की पीरियड के लिएदूसरी बार जुलाई से दिसंबर की पीरियड के लिएमार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया। अब जुलाई-दिसंबर पीरियड के लिए 3% बढ़ोतरी पर चर्चा चल रही है।3% बढ़ोतरी का असर कितना होगा?DA सीधे कर्मचारी या पेंशनर की बेसिक सैलरी या पेंशन से जुड़ा होता है। यदि किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो मौजूदा 55% पर उसे 4,950 रुपये DA मिलता है। कुल पेंशन बनती है 13,950 रुपये। 58% होने पर DA बढ़कर 5,220 रुपये होगा, यानी कुल पेंशन 14,220 रुपये। यानी कुल 270 रुपये का फायदा मिलेगा।यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो अभी उसे 9,900 रुपये DA मिल रहा है और कुल सैलरी 27,900 रुपये बनती है। 58% होने पर DA 10,440 रुपये होगा और कुल सैलरी 28,440 रुपये। यानी कुल 540 रुपये का फायदा मिलेगा।DA कैसे तय होता है?महंगाई भत्ता (DA) कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) पर आधारित होता है। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती या घटती है, DA को भी उसी हिसाब से समायोजित किया जाता है ताकि कर्मचारियों और पेंशनर्स की क्रयशक्ति यानी खरीदने की क्षमता बनी रहे।कब होगा ऐलान?हालांकि सरकार ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन परंपरा के मुताबिक, ऐसे फैसले आमतौर पर नवरात्रि के बाद और दिवाली से पहले आते हैं। इस बार भी उम्मीद है कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह तोहफा देने से चूकेगी नहीं।