7th Pay Commission: 1 जुलाई को 58% होगा महंगाई भत्ता! एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी – da hike 7th pay commission dearness allowance will be 58 percent on 1 july 2025 central government employees
DA Hike 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई में खुशखबरी मिल सकती है। सरकार ने जनवरी-जून 2025 के लिए सिर्फ 2% की मामूली बढ़ोतरी डीए में की थी। यह बढ़ोतरी बीते 78 महीनों में सबसे कम थी, जिससे करीब 1.2 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स निराश हुए थे। अब इस बार उम्मीद है कि जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 2% से 3% तक बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% DA मिल रहा है, जो जनवरी 2025 से लागू है। अगर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो डीए 55 फीसदी से बढ़कर 57 से 58 फीसदी हो सकता है।क्या है DA और कैसे होता है तय?DA यानी महंगाई भत्ता एक प्रकार का महंगाई के असर को कम करने वाला भत्ता है जो सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को देती है। इसे हर साल दो बार बढ़ाया जाता है।संबंधित खबरेंजनवरी-जून के लिए – आम तौर पर मार्च में इसका ऐलान होता है।जुलाई-दिसंबर के लिए – इसका ऐलान अक्टूबर या नवंबर में होता है।कैसे होता है DA का कैलकुलेशनDA का कैलुकेशन CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के 12 महीनों के औसत आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। इसके लिए 7वें वेतन आयोग का तय किया गया फार्मूला है।DA (%) = [(CPI-IW का औसत – 261.42) ÷ 261.42] × 100मार्च 2025 के CPI-IW आंकड़े से मिली राहतमार्च 2025 में CPI-IW इंडेक्स 0.2 अंक बढ़कर 143.0 पर पहुंच गया, जो कि नवंबर 2024 से लगातार गिरती महंगाई के बाद एक सकारात्मक संकेत है। जनवरी 2025 में यह आंकड़ा 143.2 था, यानी अब इसमें थोड़ी स्थिरता आई है। मार्च में सालाना महंगाई दर 2.95% रही, जो फरवरी से थोड़ी अधिक है। खास बात ये रही कि फूड प्रोडक्ट की महंगाई काबू में रही, जिससे CPI-IW में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई।जुलाई 2025 में DA कितना बढ़ सकता है?मार्च 2025 तक के औसत CPI-IW के अनुसार DA का अनुमानित आंकड़ा 57.06% पर पहुंच चुका है। अगर अप्रैल, मई और जून 2025 में CPI-IW स्थिर रहता है या थोड़ा बढ़ता है, तो यह औसत 57.86% तक जा सकता है। अगर यह आंकड़ा 57.50% से ऊपर होता है, तो DA को 58% किया जा सकता है। यदि यह इससे नीचे रहता है, तो DA 57% तक सीमित रह सकता है। यानी 2% से 3% की बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है।क्या 8वां वेतन आयोग समय पर लागू होगा?7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। पहले उम्मीद थी कि जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी, लेकिन मौजूदा तैयारी को देखकर ऐसा होता नहीं दिख रहा है।Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन बढ़ी गोल्ड की चमक, इस शहर में चांदी अब भी ₹100000 के पार, चेक करें लेटेस्ट रेट