ट्रेंडिंग
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं या नहीं? ट्रंप प्रशासन कर रहा स्टडी - do... कहां तक जाएगा Gold का भाव! अगले हफ्ते इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन? कैसे बचा सकते हैं ज्यादा Income Tax! RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात - r... 'इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 25 लाखलोगों को रोजगार मिला' - central minister ashwini vaishnaw addressed... कंपनियों को 7 दिन के अंदर मिलेगा GST रजिस्ट्रेशन, रिस्की बिजनेस के लिए लगेगा ज्यादा वक्त - businesse... Trump Tariff के आतंक के साये में फार्मा स्टॉक्स Premanand Maharaj: 150 से अधिक पुरुषों से बनाए संबंध, अब क्या करूं? शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा... Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत - ...

8th Pay Commission: सरकार CGHS के बदले लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर – 8th pay commission modi government may come with new cghs scheme central government

7

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की उम्मीदें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। इस साल जनवरी में सरकार ने आधिकारिक रूप से 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी। इस आयोग का का मकसद मौजूदा आर्थिक हालातों को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में जरूरी बदलावों की सिफारिश करना है। आमतौर पर लोग मानते हैं कि वेतन आयोग केवल वेतन बढ़ोतरी के फार्मूले तय करता है, लेकिन इसकी जिम्मेदारियां इससे कहीं ज्यादा होती हैं।वेतन आयोग भत्तों, सुविधाओं और खासतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं की समीक्षा भी करता है। ऐसे ही एक सुधार की सालों से चर्चा हो रही है, जो है – केंद्रीय सरकार हेल्थ योजना (CGHS)। यह योजना केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को किफायती दरों पर हेल्थ सर्विस उपलब्ध कराती है।क्या है CGHS?संबंधित खबरेंCGHS भारत सरकार की एक हेल्थ योजना है, जो कर्मचारियों और उनके परिवारों को डॉक्टर की सलाह, इलाज, जांच और दवाएं जैसी सर्विस कम लागत पर देती है। यह योजना मुख्य रूप से शहरी एरिया में केंद्रित है, जिससे इसकी पहुंच सीमित हो जाती है।CGHS को बदलने की सिफारिश पहले भी हुई है6वें और 7वें वेतन आयोग ने भी CGHS की लिमिट को देखते हुए एक नई हेल्थ इंश्योरेंस योजना लाने की सिफारिश की थी। 6वें वेतन आयोग ने सुझाव दिया था कि एक वैकल्पिक योजना लाई जाए, जिसमें कर्मचारी अपनी इच्छा से योगदान देकर शामिल हो सकें। यह योजना भविष्य में नियुक्त होने वाले नए कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होनी चाहिए। 7वें वेतन आयोग ने तो और आगे बढ़ते हुए कहा था कि हेल्थ इंश्योरेंस सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दीर्घकालिक और बेहतर समाधान हो सकता है। उन्होंने CGHS के बाहर रहने वाले पेंशनरों के लिए यह भी सुझाव दिया था कि CGHS निकटवर्ती अस्पतालों को CS(MA) और ECHS जैसी योजनाओं के तहत सूचीबद्ध करे ताकि उन्हें भी कैशलेस इलाज मिल सके।क्या अब CGHS की जगह नई योजना आएगी?जनवरी 2025 में खबरें सामने आईं कि हेल्थ मंत्रालय CGHS को हटाकर एक इंश्योरेंस आधारित योजना लाने पर विचार कर रहा है। इसका नाम Central Government Employees and Pensioners Health Insurance Scheme (CGEPHIS) हो सकता है। यह योजना IRDAI से रजिस्टर इंश्योरेंस कंपनियों के माध्यम से लागू की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।अब निगाहें 8वें वेतन आयोग पर टिकी हैंअब जबकि 8वें वेतन आयोग का गठन हो चुका है और जल्द ही यह अपना काम शुरू करेगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह आयोग CGHS से जुड़ी सालों पुरानी समस्या का समाधान कर पाता है या नहीं।Gold Rate Today: हनुमान जयंती पर 95000 रुपये के पार सोना! शनिवार 12 अप्रैल को इतना महंगा हु

Leave A Reply

Your email address will not be published.