ट्रेंडिंग
Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष... Bank FD Rates: ये बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर दे रहे हैं 9.1% का इंटरेस्ट, चेक करें रेट्स - bank f... कैसे मिलेगा तुरंत क्रेडिट कार्ड! - how to apply for credit cards online watch video to know some tip... Gold Price: तीन दिन में ₹4,300 सस्ता हुआ सोना, खरीदारी करें या और ज्यादा गिरावट का इंतजार? - gold pr... 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मई तक होगा आयोग के सदस्यों का ऐलान - 8th pa... सिर्फ 10,000 की SIP से बन सकते हैं करोड़पति - mutual fund tax savings scheme know about two elss sch... Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया कब शुरू होगी, क्या होगी डेडलाइन? जानिए अपने हर सवाल... अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने 1 मई से 5 साल के लिए इस पद पर रहेंगे हर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट कैपिटल गेंस पर नहीं लगता टैक्स, जानिए क्या है नियम - capital gain... PF से पैसा निकालना पहले से ज्यादा होगा आसान, यहां जानें EPFO ने क्या किये नए बदलाव - epfo pf transfe...

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मई तक होगा आयोग के सदस्यों का ऐलान – 8th pay commission central govt employees good news members and chairman of 8th pay will announce in may

1

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग की तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक आयोग के नियम और शर्तें (Terms of Reference – ToR) अगले दो से तीन हफ्तों में जारी कर दी जाएंगी। इसी के साथ आयोग के चेयरमैन और बाकी सदस्यों के नाम भी घोषित किए जाएंगे।बनेगा कॉमन मेमोरेंडम8वें वेतन आयोग के गठन से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की ओर से एक कॉमन मेमोरेंडम तैयार किया जाएगा। यह घोषणा नेशनल काउंसिल-जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC-JCM) ने दी। इस मेमोरेंडम में फिटमेंट फैक्टर, न्यूनतम वेतन, पे स्केल, भत्ते, एडवांस और प्रमोशन से जुड़ी मांगों और सुझावों को शामिल किया जाएगा।संबंधित खबरेंइस मेमोरेंडम को बनाने के लिए एक ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता एनसी-जेसीएम के स्टाफ साइड के सेक्रेटरी जनरल शिव गोपाल मिश्रा करेंगे। कमेटी में 13 सदस्य होंगे, जिनका चुनाव मान्यता प्राप्त कर्मचारी यूनियन करेंगी। यह कमेटी जून में बैठक कर मेमोरेंडम तैयार करेगी। यह फैसला हाल ही में नई दिल्ली में हुई स्टाफ साइड की बैठक में लिया गया।एक साल में तैयार होगी रिपोर्टसरकार आयोग को रिपोर्ट बनाने के लिए कम से कम एक साल का समय देगी। इस दौरान केंद्र, राज्य सरकारों, सरकारी कंपनियों और बाकी जरूरी लोगों से बातचीत की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद नया वेतन और पेंशन 1 जनवरी 2026 से लागू माना जाएगा।सरकार पर बढ़ेगा खर्च का दबाव7वें वेतन आयोग के समय सरकार का खर्च काफी बढ़ गया था। 2016-17 में वेतन और पेंशन में करीब 23.55% की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे सरकार पर लगभग 1.02 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा था। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है, जिससे सरकार का बजट संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा8वें वेतन आयोग का फायदा करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। साथ ही, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाखों कर्मचारी भी इससे लाभ उठाएंगे, क्योंकि वे भी आमतौर पर केंद्र के फैसलों को अपनाते हैं।नया वेतन स्ट्रक्चर7वें वेतन आयोग ने नया पे मैट्रिक्स शुरू किया था, जिसमें न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये और अधिकतम वेतन 2.5 लाख रुपये मंथली तय हुआ था। इसी तरह इस बार भी 8वां वेतन आयोग महंगाई और कीमतों के बढ़ने को ध्यान में रखते हुए नया फिटमेंट फैक्टर तय करेगा। पिछली बार 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ था।7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद 2016-17 में सरकार के खर्च में 9.9% की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि इससे पहले खर्च में सिर्फ 4.8% की बढ़ोतरी हुई थी। इसी तरह, 8वें वेतन आयोग से भी सरकार के बजट पर असर पड़ सकता है।Credit Card Apply: क्या तुरंत मिल सकता है क्रेडिट कार्ड, कैसे करें अप्लाई?

Leave A Reply

Your email address will not be published.