ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

Meerut Murder: पति की हत्या के बाद लाश को सांप से कटवाया! प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची ऐसी साजिश पुलिस का भी घूम गया दिमाग – meerut murder behsuma akbarpur news murdered husband body bitten by snake wife and her lover hatched conspiracy

5

देशभर में इन दिनों घरेलू रिश्तों में अपराध की ऐसी-ऐसी सच्ची घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेशक आपकी रूह कंपा देंगी। हाल ही में मेरठ के सौरभ हत्याकांड की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि एक और दिल दहला देने वाला कांड जिले से सामने आ गया। मेरठ जिले के एक गांव अकबरपुर में एक पत्नी ने बड़े ही शातिराना ढंग से अपने आशिक के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर डाली। यह सनसनीखेज मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मार डाला और उसके शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया था।इस नए मामले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश इतनी निर्ममता से रची कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पीड़ित की पहचान मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के रहने वाले अमित के रूप में हुई है, जो एक दिहाड़ी मजदूर था। #Meerut में सांप को झूठा बदनाम करने वाली पत्नी खुद ही नहीं निकली हत्यारिन, उसने अपने प्रेमी संग मिलकर पति अमित की गला दबाकर हत्या की उसे हादसे का रूप देने के लिए सपेरे से वाइपर स्नेक खरीदा और उसे पति के लाश के नीचे दबा दिया, सांप ने डेड बॉडी को 10 बार डंसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम… pic.twitter.com/0tmQ5yFX0D — Lokesh Rai (@lokeshRlive) April 17, 2025संबंधित खबरेंअमित बड़े ही रहस्यमय हालातों में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया। शुरुआती तौर पर ऐसा लगा कि अमित को सोते हुए एक सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का विचलित करने वाला एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक सांप बार-बार उसके शरीर को डसता दिख रहा है।हालांकि, जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो सच्चाई सामने आ गई। फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला कि अमित को सांप के काटने से पहले उसका गला घोंटा गया था। धीरे-धीरे पूरा मामला खुलता चला गया और मालूम पड़ा कि इस जहरीले सांप का इस्तेमाल तो अमित की हत्या को छिपाने के लिए किया गया था।जब पुलिस ने अमित की पत्नी रविता से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी अमरदीप की मदद से अमित की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल ली। हत्या की रात जब अमित सो रहा था, तो रविता और अमरदीप ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया।इस मामले को छिपाने और खुद को बचाने के लिए उन्होंने एक साजिश रची। उन्होंने कथित तौर पर 1,000 रुपए में एक सांप खरीदा और उसे अमित के शरीर पर छोड़ दिया। उस सांप से अमित की लाश पर कटवाया गया, ताकि देखने वालों को ये लगे कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है।रविता और अमरदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहसूमा पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और मामले को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त फोरेंसिक जांच भी की जा रही है। सांप के काटने वाले वायरल वीडियो को भी पुलिस सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी।यह वारदात उसी जिले में हुई सौरभ शुक्ला हत्याकांड की भयावह याद दिलाती है, जिसमें पीड़ित की पत्नी मुस्कान ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी थी और सबूतों को हमेशा के लिए मिटाने की कोशिश में उसके शव को सीमेंट से भरे नीले प्लास्टिक के ड्रम में दबा दिया था।इस वारदात और उसकी निर्ममता ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था और अब इस नए खुलासे के साथ एक बार फिर रिश्तों में विश्वास को लेकर आशंकाएं पैदा कर दी हैं।पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटा, फिर आशिक के साथ बाइक पर बीच में रख कर ले गई शव! यूट्यूबर पत्नी ने ऐसे रची पूरी हत्या की साजिश

Leave A Reply

Your email address will not be published.