ट्रेंडिंग
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर से भड़की जनता, राष्ट्रपति आवास को घेरा, सड़क पर उतरे लोग, जानिए क्या हैं ... Most Expensive Mango: एक आम, जिसकी कीमत में आ सकती है पूरी फल वाली टोकरी! जानिए क्यों है इतना खास - ... नए ईमेल स्कैम से बचकर रहें Gmail यूजर्स, Google की चेतावनी - google has issued an important warning ... Video Viral: मुंबई के भांडुप में नाबालिग ने किया तांडव, तलवार लेकर वाहनों में की तोड़फोड़, देखें वीड... दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली! - delhi fake unive... BluSmart को ₹850 करोड़ में खरीद सकती है Eversource Capital, एडवांस्ड स्टेज में है बातचीत - eversourc... बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद, शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्न... Bonus Share: 3 साल में 1400% रिटर्न, अब 6 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही कंपनी - bonus share captain ... जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचते ही भड़के, फ्लाइट पहुंच गई थी जयपुर - omar abdullah i... Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान - ...

Investment Tips: निवेश से मोटा पैसा बनाना है? ये 10 फाइनेंशियल सबक आएंगे आपके काम – investment tips 10 financial lessons to survive market volatility

5

Investment Tips:  इस वक्त दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ्स, गिरती ब्याज दरें, सोने में जोरदार तेजी और शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव ने हर किसी को उलझन में डाल दिया है। इस माहौल में वो लोग भी घबरा रहे हैं जिन्होंने लंबी अवधि के लिए निवेश किया है।लेकिन क्या सच में घबराने का वक्त है? एक्सपर्ट का मानना है, नहीं! असल में, ये वो वक्त है जब निवेशकों को ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए। आइए जानते हैं वो 10 अहम मनी लेसन जो आपको न केवल इस तूफान से बचाएंगे, बल्कि आपको सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।बाजार गिरा? खरीदारी का मौका समझोसंबंधित खबरेंजब शेयर बाजार गिरता है, तो लोग घबरा जाते हैं। लेकिन समझदार निवेशक इसे डिस्काउंट के साथ ‘सेल पर सामान’ मिलने जैसा देखते हैं। गिरते बाजार में अच्छी कंपनियों के शेयर सस्ते मिलते हैं। और यहीं छिपे होते हैं असली मौके।बीच रास्ते से लौटना नहीं है समझदारीअगर आपने किसी स्टॉक या फंड में निवेश किया है और फिलहाल वो नुकसान में है, तो घबराकर बेचने की जरूरत नहीं। अगर फंडामेंटल्स मजबूत हैं, तो लॉन्ग टर्म में मुनाफा मिलेगा ही। इसलिए जल्दबाजी में घबराकर कोई भी फैसला लेने से बचें।पैसिव इन्वेस्टमेंट से शुरुआत करेंअगर आप निवेश की दुनिया में नए हैं, तो इंडेक्स फंड जैसे विकल्पों से शुरुआत करें। इनमें रिस्क कम होता है और आपको Nifty या Sensex जैसे इंडेक्स के अनुसार रिटर्न मिलता है।एक्टिव और पैसिव का बैलेंस बनाएंहर वक्त एक्टिव या सिर्फ पैसिव में निवेश करना जरूरी नहीं। समझदारी इसी में है कि दोनों का सही तालमेल बनाएं ताकि रिस्क और रिटर्न का संतुलन बना रहे।इंश्योरेंस मतलब सिर्फ सुरक्षा, निवेश नहींकई लोग अक्सर बीमा पॉलिसी को निवेश समझ लेते हैं। लेकिन बीमा सिर्फ एक सुरक्षा कवच है। निवेश के लिए म्यूचुअल फंड, SIP या शेयर बाजार बेहतर रास्ते हैं। अगर आप बीमा पॉलिसी को निवेश समझेंगे, तो शायद महंगाई को मात देने लायक भी रिटर्न नहीं मिलेगा।सोशल मीडिया से सावधान रहेंआजकल सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बहुत सी भ्रामक बातें घूमती रहती हैं। किसी भी खबर या वीडियो पर आंख मूंदकर यकीन न करें। खासकर जब उसमें किसी फेमस नेता या बिजनेसमैन का चेहरा दिखे।‘फिनफ्लुएंसर्स’ के जाल में मत फंसोफिनफ्लुएंसर यानी सोशल मीडिया पर पैसे की सलाह देने वाले लोग। इनकी बातें सुनने से पहले सोचें कि क्या ये सलाह आपके लिए सही है? कई बार इनका मकसद सिर्फ व्यूज और ब्रांड प्रमोशन होता है, न कि आपकी फाइनेंशियल हेल्थ।पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षा करेंअगर आपने पहले 80% इक्विटी और 20% डेब्ट में निवेश किया था, लेकिन इक्विटी अचानक 90% हो गया है, तो बैलेंस फिर से सही करें। ये रीबैलेंसिंग आपको लॉन्ग टर्म में स्थिर रिटर्न देगी।थोड़ा सोना भी पोर्टफोलियो में रखेंसोना हमेशा से ही आर्थिक अनिश्चितता में सहारा रहा है। इसलिए अपने निवेश में थोड़ा हिस्सा गोल्ड में भी जरूर रखें, चाहे फिजिकल गोल्ड हो या गोल्ड बॉन्ड्स।सही सलाह लें, गेस वर्क नहीं करेंअगर किसी चीज़ को लेकर उलझन हो रही है, तो गूगल पर भटकने से बेहतर है कि एक सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। एक अच्छी सलाह आपको हजारों की गलतियों से बचा सकती है।कहने का मतलब है कि बाजार का उतार-चढ़ाव आता-जाता रहेगा। लेकिन अगर आपकी स्ट्रैटेजी साफ है, तो रास्ता लंबा जरूर होगा, लेकिन मंजिल पक्की है। डर नहीं, समझदारी से निवेश करें। और जहां भी मन में उलझन आए, तो तुरंत फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले लें।यह भी पढ़ें : Financial Tips: पहली नौकरी के बाद न करें ये 7 गलतियां, वरना जिंदगी भर होगा पछतावा

Leave A Reply

Your email address will not be published.