60 साल के बीजेपी नेता दिलीप घोष लेंगे सात फेरे, पार्टी में ही मिल गई लाइफ पार्टनर, जानें दुल्हनिया का नाम – dilip ghosh wedding bjp leader knot bride rinku majumdar party colleague check details
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिलीप घोष अपनी पार्टी की कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व भाजपा प्रमुख आज (18 अप्रैल) कोलकाता में अपने आवास पर एक साधारण समारोह में शादी करेंगे। इस समारोह में खास मेहमान होंगे। 60 साल के दिलीप घोष पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ताओं में से एक हैं। वहीं उनकी होने वाली दुल्हनिया 50 की रिंकू भी बीजेपी में लंबे समय से काम कर रही हैं। दिलीप घोष का जन्म 1 अगस्त 1964 को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में हुआ था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय तक जुड़े रहे और 2014 में बीजेपी में शामिल हुए।रिंकू दक्षिण कोलकाता में बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू तलाकशुदा हैं। उनका 26 साल का बेटा आईटी सेक्टर में काम करता है। बताया जा रहा है कि रिंकू और दिलीप की पहली मुलाकात पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दिलचस्प बात यह रही कि शादी का प्रस्ताव खुद रिंकू ने ही दिया था।कैसे करीब आए दिलीप और रिंकी मजूमदारसंबंधित खबरेंदिलीप घोष की यह पहली शादी होगी। दिलीप घोष की शादी की खबर ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। दिलीप, अपनी भावी पत्नी रिंकू और ससुराल वालों के साथ 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में केकेआर का मैच देखने भी पहुंचे थे। रिंकू का बेटा भी स्टेडियम में उनके साथ मौजूद था। इसके बाद ही उनके जीवन की इस नई पारी को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं। कई रिपोर्टों के अनुसार, घोष ने खुलासा किया कि पिछले लोकसभा चुनावों में उनकी हार के बाद रिंकू ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा था। रिंकू ने कहा था कि अब वह भी जीवन में अकेली हैं। दिलीप के साथ रहना चाहती हैं। दिलीप ने पहले तो शादी करने से मना कर दिया, लेकिन बाद में अपनी मां के आग्रह पर दोबारा विचार..करने के लिए राजी हो गए। धीरे-धीरे उन्हें लगा कि जीवन का यह चक्र भी पूरा होना चाहिए।शादी में कौन-कौन शामिल?दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी में सीमित और चुनिंदा लोग शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, इस निजी समारोह में दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी होगी। इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ नजदीकी नेता और पश्चिम बंगाल बीजेपी इकाई के प्रमुख पदाधिकारी भी शादी में शिरकत कर सकते हैं। महिला मोर्चा से जुड़े कुछ सदस्य, जिनके साथ रिंकू मजूमदार ने लंबे समय तक काम किया, भी इस खास मौके पर उपस्थित हो सकते हैं। जानकारी के आधार पर, यह शादी सीमित अतिथियों के साथ एक पारिवारिक और पार्टी के करीबी लोगों तक सीमित रहेगी।Maharashtra News: सभी विभागों को अपने काम ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश, सीएम फडणवीस ने नहीं करने वालों को जुर्माना लगाने का दिया निर्देश