ट्रेंडिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने कैसे घटाया अपना वजन, शेयर की पिछले 5 सालों की अपनी वेट लॉस जर्नी - home minis... RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec...

Multibagger Stock: पांच साल में ₹1 लाख बना ₹24 लाख, प्रमोटर्स लगातार बढ़ा रहे होल्डिंग, आपके पास है यह शेयर? – multibagger penny stock 1 lakh turns into 24 lakh just in 5 years do you own this stock

9

Multibagger Penny Stock: ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट(AAC) ब्लॉक्स बनाने वाली एकमात्र लिस्टेड कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ स्पीड से रिटर्न दिया है। महज पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 24 गुना बढ़ा दी है। कंपनी की बात करें तो प्रमोटर्स पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपनी हिस्सेदारी इसमें बढ़ा रहे है और उनकी होल्डिंग मार्च 2020 में 69.32 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2024 में 72.63 फीसदी पर पहुंच गई। फिलहाल इसके शेयर 67.03 रुपये के भाव (Bigbloc Construction Share Price) पर हैं जो 17 अप्रैल को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है।Bigbloc Construction: पांच साल में ₹1 लाख बना ₹24 लाखबिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर करीब पांच साल पहले 17 अप्रैल 2024 को महज 2.81 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 67.03 रुपये के भाव पर है यानी कि महज पांच साल में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन में निवेशकों के एक लाख रुपये बढ़कर करीब 24 लाख रुपये बन गए। पिछले पांच कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 16 अक्टूबर 2024 को यह 148.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और 18 फरवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर 58.90 रुपये पर था।संबंधित खबरेंवैसे ध्यान दें कि बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों को अगस्त 2021 में पांच हिस्से में तोड़ने का ऐलान हुआ था जिसकी एक्स-डेट नवंबर 2021 में थी। इसके बाद फेस वैल्यू 10 रुपये से गिरकर 2 रुपये पर आ गई। वहीं बोनस की बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2024 में कंपनी ने एक पर एक शेयर बोनस में देने का ऐलान किया था। इस प्रकार शेयरों के भाव स्प्लिट और बोनस के हिसाब से दो बार एडजस्ट हुए हैं।बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के बारे में डिटेल्सवर्ष 2015 में बनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन एएसी ब्लॉक बनाने में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है लेकिन स्टॉक मार्केट में लिस्टेड इकलौती कंपनी है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1.3 मिलियन क्यूबिक मीटर है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.55 फीसदी उछलकर 243.22 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.29 फीसदी बढ़कर 56.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।Rekha Jhunjhunwala Portfolio: बिकवाली के माहौल में दिखा मौका, फटाफट पोर्टफोलियो में जोड़ लिए ये शेयरNetflix Result: धमाकेदार मार्च तिमाही, लेकिन पहली बार नहीं आया सब्सक्राइबर्स का तिमाही आंकड़ा, ये है वजहडिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.