ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये पांच लक्षण, इग्नोर करने पर बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा – cholesterol high symptoms swelling skin problems yellow spots near eyes nails rishk heart attack know details

3

शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) बढ़ना एक गंभीर समस्या बनाता जा रहा है। यह एक गंदा पदार्थ है जो खून की नसों में जमा होता है। इसका लेवल अधिक होने से आपको दिल के रोग, नसों के रोग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। कोलेस्ट्रॉल खून में मौजूद वैक्स जैसा पदार्थ होता है। कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है। गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल। गुड कोलेस्ट्रॉल को काफी अच्छा माना जाता है। जिसकी हमारे शरीर को काफी जरूरत होती है। वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर के लिए काफी खराब माना जाता है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।कोलेस्ट्रॉल हमारे खून में मौजूद होता है। इसका स्तर बढ़ने से यह धमनियों में जमा होने लगता है। जिससे दिल तक तक पहुंचने में खून का फ्लो काफी कम हो जाता है। बैड कोलेस्ट्रॉल का हमला शरीर में बहुत चुपके से होता है। जब तक पता चलता है, तब तक यह पूरे शरीर में फैल चुका होता है। लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं। जिससे आप पता कर सकते हैं बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है।हाई कोलेस्ट्रॉल में पैरों में ऐंठन है सबसे बड़ा संकेतसंबंधित खबरेंपैरों में होने वाली ऐंठन सबसे पहला लक्षण है।पैरों की मसल्स में अचानक से ऐंठन आ जाती है। जिसके कारण काफी ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का सामना तब करना पड़ता है, जब आपकी बॉडी रेस्ट मोड में होती है। कभी-कभी लंबी नींद के बाद जागने के बाद होता है। यह समस्या आमतौर पर ब्लड फ्लो में दिक्कत के कारण होती है। इससे नसों का रंग भी बदलने लगता है। इसका मुख्य कारण धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल का जमना है। इससे हाथ-पैरों में सूजन भी आ जाती है।कोलेस्ट्रॉल के लक्षण – पसीना निकलनाकिसी भी मौसम में जरूरत से ज्यादा पसीना आना हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है। अगर आपको ऐसी समस्या हो, तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।कोलेस्ट्रॉल में स्किन से जुड़ी समस्याएंबैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से खून की नलियों में चिपचिपा पदार्थ जमने लगता है। इससे त्वचा में दाने जैसे घाव बनने लगता हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार, ये त्वचा की समस्याएं शरीर में बढ़ती जाती हैं। आंखों के कोने, आपकी हथेलियों पर रेखाएं या आपके निचले पैर में उभार दिखने लगते हैं।कोलेस्ट्रॉल में आंखों के चारों ओर पीले धब्बेकोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के पास पीले धब्बे बनने लगते हैं। ज्यादा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नाक तक धब्बे दिखने लगते हैं। इसे जैंथिलास्मा, या जैंथिलास्मा पैल्पेब्रारम (एक्सपी) कहते हैं।नाखूनों पर असरबैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल जब ज्यादा बढ़ जाता है तो इसका असर नाखूनों पर दिखाई देने लगता है। इससे नाखूनों में डार्क लाइन बनने लगती है। कभी-कभी नाखून फटने भी लगते हैं।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Diabetes से इन अंगों को होता है सबसे ज्यादा नुकसान, काटने की आ सकती है नौबत

Leave A Reply

Your email address will not be published.