ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

ICICI Bank ने दिया डबल झटका! सेविंग अकाउंट के साथ घटाया FD पर इंटरेस्ट – icici bank decrease interest rate on fixed deposit and saving account check latest interest rate

5

ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दोनों पर कम ब्याज मिलेगा। यह कदम देश के दो अन्य बड़े बैंकों – SBI और एचडीएफसी बैंक के बाद उठाया गया है। इससे यही संकेत मिलता है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम धीरे-धीरे कम ब्याज दर वाले माहौल की ओर बढ़ रहा है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के अनुसार हो रहा है।सेविंग्स अकाउंट की नई दरेंआईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 25 बेसिस पॉइंट (bps) घटा दी है। अब जिन ग्राहकों के अकाउंट में रोजाना दिन खत्म होने पर ₹50 लाख रुपये से कम बैलेंस होता है, उन्हें 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 3% था। वहीं, ₹50 लाख रुपये या उससे अधिक के बैलेंस पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा, जो पहले 3.50% था। यह ब्याज दरें रोजाना क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर कैलकुलेट की जाएगी।संबंधित खबरेंएफडी की नई ब्याज दरेंआईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा एफडी पीरियड पर ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है। रिवाइज दरें 17 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। सामान्य नागरिकों को अब एफडी पर 3% से 7.05% तक ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.55% तक ब्याज मिलेगा।FD पर इतना मिलेगा इंटरेस्ट30 से 45 दिन की एफडी पर दर 3.50% से घटकर 3% हो गई है।61 से 90 दिन की एफडी पर दर 4.5% से घटाकर 4.25% कर दी गई है।15 से 18 महीने की एफडी पर दर 7.25% से घटकर 6.8% हो गई है।18 महीने से 2 साल की एफडी पर दर 7.25% से घटकर 7.05% हो गई है।2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.9% हो गई है, जो पहले 7% था।5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर दर 6.8% कर दी गई है, जो पहले 6.9 फीसदी था।5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर दर अब 6.9% है, पहले यह 7% थी।क्या है असर?इस फैसले से उन लोगों को सीधा असर होगा जो बैंक में सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा करते हैं। जिन निवेशकों को गारंटीड रिटर्न की उम्मीद होती है, उनके लिए यह एक अहम बदलाव है। एक्सपर्ट का मानना है कि आगे भी ब्याज दरों में बदलाव की संभावना है। इसलिए निवेश से पहले मौजूदा ब्याज दरों और अपने निवेश के टारगेज को ध्यान में रखते हुए सही योजना बनाना जरूरी है।SIPs vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करें या एकमुश्त पैसा लगाएं?

Leave A Reply

Your email address will not be published.