Bank Holiday: कल शनिवार को खुले रहेंगे बैंक, यहां जानें RBI की पूरी लिस्ट – bank holiday saturday all bank will be open 19 april 2025 rbi holiday list sbi hdfc
Bank Holiday: आज गुड फ्राइडे के मौके पर 18 अप्रैल 2025 को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहे। लेकिन राहत की खबर यह है कि 19 अप्रैल शनिवार को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। शनिवार को कोई भी छुट्टी नहीं है। आम लोगों को सभी बैंकिंग सर्विस मिलेंगी। हालांकि, फिर भी ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी लोकल ब्रांच से जान लें कि बैंक खुले होंगे या नहीं।ग्राहक निपटा सकेंगे ये कामबैंक खुले रहने का मतलब है कि ग्राहक कैश जमा करने या पैसा निकालने, चेक क्लियरिंग, पासबुक अपडेट और अन्य बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। खासकर उन लोगों के लिए यह अच्छा मौका है जो शुक्रवार की छुट्टी के कारण जरूरी काम नहीं कर सके। बैंक शाखाओं के अलावा, एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी डिजिटल सर्विस भी पूरी तरह चालू रहेंगी।संबंधित खबरेंअप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्टभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल एक राज्य-विशेष बैंक छुट्टी कैलेंडर जारी करता है, जिसमें पूरे साल की आधिकारिक बैंक छुट्टियां दी होती हैं। इस महीने अलग-अलग राज्यों में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बोहाग बिहू, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, बाबू जगजीवन राम जयंती, सरहुल, तमिल न्यू ईयर, हिमाचल डे, विशु, चेइराओबा, गारिया पूजा, और परशुराम जयंती भी शामिल हैं।अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।RBI की हॉलिडे लिस्ट अप्रैल 2025 1 5 10 14 15 16 18 21 29 30 अगरतला • • • • अहमदाबाद • • • • आईजॉल • • इंफाल • • • ईटानगर • • • कानपुर • • • • कोच्ची • • • कोलकाता • • • • • कोहिमा • • गंगटोक • • • गुवाहाटी • • • • चंडीगढ़ • • चेन्नै • • • • जम्मू • • जयपुर • • • तिरुवनंतपुरम • • • देहरादून • • • नई दिल्ली • • • नागपुर • • • • पटना • • • पणजी • • • बंगलूर • • • • • बेलापुर • • • • भुवनेश्वर • • • भोपाल • • • मुंबई • • • • राँची •• • • • रायपुर • • लखनऊ • • • • श्रीनगर • • शिमला • • शिलांग • हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • • • हैदराबाद – तेलंगाना • • • • छुट्टी का कारण दिन बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना/सरहुल 1 बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस 5 महावीर जन्म कल्याणक/महावीर जयंती 10 डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती/विशु/बीजू/बुइसु महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नववर्ष दिवस/बोहाग बीहु/चेईराओबा 14 बंगाली नव वर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहु 15 बोहाग बीहु 16 गुड फ्राइडे 18 गरिया पूजा 21 भगवान श्री परशुराम जयंती 29 बसव जयंती/अक्षय तृतीया 30