ट्रेंडिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने कैसे घटाया अपना वजन, शेयर की पिछले 5 सालों की अपनी वेट लॉस जर्नी - home minis... RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec...

अमेरिकी कोर्ट ने ऐड टेक्नोलॉजी में Google के एकाधिकार को गलत बताया, जानिए क्या है पूरा मामला – us court says google monopoly in ad technology is illegal know what is this issue

12

अमेरिका में एक कोर्ट ने ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग में गूगल के एकाधिकार को गलत बताया है। यह एक साल में दूसरी बार है जब एंटीट्रस्ट केस में गूगल की हार हुई है। इस बीच, गूगल ने कहा है कि वह अमेरिकी कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगी। इससे पहले एक अमेरिकी कोर्ट ने ऑनलाइन सर्च में गूगल के एकाधिकार की बात कही थी। यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लियोनी ब्रिकेमा ने अपने फैसले में कहा कि गूगल जानबूझकर एंटीकंपटिटिव एक्ट में शामिल रही है। इससे इसे मार्केट में अपना एकाधिकार बनाए रखने में मदद मिली है।गूगल के खिलाफ 2023 में हुआ था केसयूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और अमेरिका के 17 प्रांतों ने 2023 में Google पर केस किया था। उनका आरोप था कि गूगल ने टेक्नोलॉजी के मामले में अपना दबदबा बनाया है, जो गलत है। गूगल की टेक्नोलॉजी यह तय करती है कि कौन सा ऐडवर्टाइजमेंट दिखाया जाएगा और किस जगह दिखाया जाएगा। उधर, गूगल ने कहा है, “पब्लिशर्स के पास कई विकल्प हैं और गूगल को इसलिए चुनते हैं क्योंकि हमारी ऐड टेक्नोलॉजी आसान, सस्ता और कारगर है।”संबंधित खबरेंगूगल के एकाधिकार से बड़े पब्लिशर्स को नुकसानगूगल बार-बार अपने प्रोडक्ट्स को वरीयता देने के लिए अपने मार्केट पावर का इस्तेमाल बार-बार करती रही है। इससे एक तरह इनोवेशन को चोट पहुंची तो दूसरी तरफ दुनियाभर के बड़े पब्लिशर्स को ऐड के जरिए अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा है, जो हाई क्वालिटी जर्नलिज्म और एंटरटेनमेंट के लिए जरूरी है। अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से यह संकेत मिलता है कि कोर्ट ऐड दिखाने के गूगल के तरीके में बदलाव चाहता है। अगर ऐसा होता है तो इसका गूगल के प्रॉफिट पर असर पड़ेगा।कोर्ट के फैसले से गूगल की मनमानी पर लगेगी रोकपिछले साल सितंबर में यूनाइटेड किंग्डम के कॉम्पटिशन रेगुलेटर ने पाया था कि गूगल ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए एंटी कॉम्पटिटिव प्रैक्टिसेज का इस्तेमाल करती है। यूएस एटॉर्नी जनरल पामेला बोंडी ने अमेरिकी कोर्ट के फैसले को मील का पत्थर बताया है। उनका मानना है कि इससे गूगल को डिजिटल पब्लिक स्केवेयर में अपना एकाधिकार बढ़ाने से रोकने में मदद मिलेगी।यह भी पढ़ें: भारतीय फार्मा कंपनियों पर अमेरिका नहीं लगाएगा ज्यादा Tariff, यूएस बेस वाली भारतीय कंपनियों के लिए अच्छे मौकेफैसले का असर गूगल के शेयरों पर पड़ाअमेरिकी कोर्ट के फैसले का असर गूगल के शेयरों पर देखने को मिला। एक समय यह 3.2 फीसदी तक गिर गया था। हालांकि, बाद में यह थोड़ा संभलने में सफल रहा। आखिर में 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। अमेरिकी कानून मंत्रालय गूगल पर अपने क्रोम ब्राउजर को बेचने को दबाव बना रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.