ट्रेंडिंग
GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ... RR vs LSG Live Score IPL 2025: जयपुर में होगी रनों की बारिश या विकेटों की लगेगी झड़ी, शुरू हुआ मुकाब... FY25 में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर के पार, मार्च में देखी 31% की बढ़ोतरी - india ... चौथी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 7% बढ़ा ₹77460 करोड़ की कमाई हुई Urvashi Rautela: मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, अब उनकी टीम को देनी पड़ी सफाई - urvashi... GT vs DC Live Score, IPL 2025: तूफानी बल्लेबाजी के बीच दिल्ली को लगा चौथा झटका, स्टब्स हुए आउट - gt ... Income Tax Regime Change: आईटीआर फाइल करते समय बदल सकते हैं टैक्स सिस्टम? ऐसे होता है तय - income ta... HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा - hdfc bank q4 resul... FY25 के लिए HDFC Bank देगा ₹22 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी फाइनल - hdfc bank board recom... Yes Bank Q4 results: शुद्ध मुनाफा 63% बढ़कर 738 करोड़ रहा, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर - yes bank...

ITR Filing 2025: इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना रिटर्न फाइल करना होगा मुश्किल, अभी से करें तैयार – itr filing 2025 income tax return is impossible without these documents checklist to file itr

3

ITR Filing 2025: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है और अब टैक्सपेयर्स के लिए सबसे जरूरी काम करने की गिनती शुरू हो गई है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) 31 जुलाई तक फाइल करना होगा। असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए ITR फाइलिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। अगर आप समय पर और बिना गलती के रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट अभी से तैयार रखना बहुत जरूरी है।यह रही उन डॉक्यूमेंट की पूरी चेकलिस्ट जो ITR फाइल करने से पहले आपके पास होनी चाहिए।1. PAN और आधार कार्डइनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए PAN जरूरी है। साथ ही अब PAN और आधार का लिंक होना भी अनिवार्य है। आधार से आपकी पहचान की वैरिफिकेशन होती है।संबंधित खबरें2. फॉर्म 16 (Salaried लोगों के लिए)यह डॉक्यूमेंट कंपनी देती है जिसमें आपकी सैलरी और कटे हुए टैक्स की जानकारी होती है। इसमें दो हिस्से होते हैं – पार्ट A (TDS की डिटेल) और पार्ट B (सैलरी ब्रेकअप)। कंपनी को यह फॉर्म 16 हर साल 15 जून तक देना होता है।3. फॉर्म 26AS और AIS (Annual Information Statement)फॉर्म 26AS आपकी टैक्स पासबुक जैसा होता है जिसमें TDS, एडवांस टैक्स और बड़े ट्रांजेक्शन की जानकारी होती है। AIS में आपकी इनकम के सभी सोर्स की डिटेल होती है – जैसे सैलरी, ब्याज, डिविडेंड, शेयर आदि। इससे अपने TDS और इनकम को क्रॉस चेक जरूर करें।4. बैंक अकाउंट डिटेल्सअपने सभी एक्टिव बैंक अकाउंट की जानकारी रखें। खासकर IFSC कोड और अकाउंट नंबर सही तरीके से भरना जरूरी है ताकि टैक्स रिफंड में कोई दिक्कत न हो।5. ब्याज के सर्टिफिकेट्सबैंक या पोस्ट ऑफिस से सेविंग्स अकाउंट, FD, RD पर मिले ब्याज की स्टेटमेंट ले लें। ये इनकम Income from Other Sources में गिनती जाती है।6. इनवेस्टमेंट प्रूफ्स (Tax Deductions के लिए)धारा 80C, 80D आदि के तहत छूट पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट रखें जैसे – लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की रसीदें, PPF, ELSS, बच्चों की फीस, होम लोन के डॉक्यूमेंट्स और हेल्थ इंश्योरेंस की रसीदें।7. होम लोन और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्सहोम लोन पर ब्याज के लिए बैंक से सर्टिफिकेट लें और अगर आप HRA क्लेम कर रहे हैं तो किराया रसीद या एग्रीमेंट जरूर रखें।8. कैपिटल गेन स्टेटमेंट्सअगर आपने शेयर, म्यूचुअल फंड या प्रॉपर्टी बेची है तो उससे जुड़ी सेल-परचेज की रसीदें और स्टेटमेंट्स जुटा लें।9. विदेशी इनकम और संपत्ति (अगर लागू हो)अगर आपने विदेश में कमाई की है या प्रॉपर्टी है तो उसकी जानकारी देना अनिवार्य है।10. फ्रीलांसर या व्यापार से जुड़ी इनकमप्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट, जीएसटी रिटर्न, और प्रोफेशनल इनवॉइस रखें।11. एडवांस टैक्स और सेल्फ-असेसमेंट टैक्स की रसीदें12. पिछले साल की ITR कॉपी और पुराने टैक्स नोटिसITR फाइलिंग कब शुरू होगी?CBDT के नए ITR फॉर्म्स अप्रैल में जारी किए जाते हैं और पोर्टल इसी महीने खुल सकता है। लेकिन अधिकतर सैलरीड लोग जून के बाद ही फाइलिंग करते हैं, क्योंकि Form 16 उन्हें 15 जून तक मिलता है। तो अगर आप भी जल्दी और सही तरीके से रिटर्न भरना चाहते हैं, तो ये डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखना न भूलें।SIP Vs PPF: हर महीने 10000 रुपये निवेश पर SIP और PPF में से किसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.