Akshaya Tritiya 2025: बीते एक साल में सोने ने दिया 31% रिटर्न! क्या अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना होगा बेस्ट? – akshaya tritiya 2025 gold gives 31 percent return in last one year is it best to buy gold this year also
Akshaya Tritiya 2025: इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। ‘अक्षय’ का अर्थ है – जो कभी न नष्ट हो। यही वजह है कि इस दिन सोना-चांदी जैसी कीमती मेटल की खरीदारी शुभ मानी जाती है। अगर पिछले साल के अप्रैल महीने के रेट से इस बार सोने की तुलना करें तो गोल्ड ने बीते एक साल में 31 फीसदी का रिटर्न दिया है।क्यों खरीदते हैं लोग सोना अक्षय तृतीया पर?अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद समृद्धि, सौभाग्य और स्थायित्व का प्रतीक मानी जाती है। यह परंपरा के साथ-साथ एक बेहतर निवेश विकल्प भी बन चुकी है। हाल के वर्षों में इस दिन सोने की खरीद में जोरदार इजाफा देखा गया है।संबंधित खबरेंएक साल में सोने ने दिया 31% रिटर्नपिछले साल अक्षय तृतीया के दिन 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी। अब सोना बढ़कर 96,000 रुपये से ऊपर पहुंच चुका है। यानी करीब एक साल में सोने ने लगभग 31% का रिटर्न दिया है, जो पारंपरिक निवेश साधनों के मुकाबले काफी बेहतर है।सोने की तेजी के पीछे क्या हैं कारण?डॉलर इंडेक्स में कमजोरीब्याज दरों में कटौती की उम्मीदआर्थिक अनिश्चितता और मंदी का डरकेंद्रिय बैंकों द्वारा भारी सोने की खरीदETF में निवेश का बढ़नाइन सभी कारणों से न सिर्फ भारत, बल्कि वैश्विक बाजार में भी सोने की मांग और कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।क्या आगे भी बढ़ेगी सोने की कीमत?सोने के दाम में आगे भी बढ़ोतरी की संभावना है। सभी ने एक साल में गोल्ड के दाम का अनुमान लगाया है।Goldman Sachs: साल के अंत तक $3,700 प्रति आउंस तक जा सकता हैBank of America: 2025 तक $3,500 प्रति आउंस तक जा सकता है।UBS: अनुमान $3,500 प्रति आउंसकैसे करें सोने में निवेश?फिजिकल गोल्ड (जैसे गहने, सिक्के, बार)डिजिटल गोल्डनिवेश के लिहाज से गोल्ड ETF और डिजिटल गोल्ड ज्यादा बेहतर हैं, क्योंकि इनमें मेकिन्ग चार्ज और स्टोरेज की दिक्कत नहीं होती, साथ ही टैक्स में भी फायदे मिलते हैं।क्या इस अक्षय तृतीया पर खरीदें सोना?अगर आप सोने को सिर्फ गहना नहीं, बल्कि एक मजबूत निवेश विकल्प मानते हैं, तो इस अक्षय तृतीया पर इसकी खरीद एक बुद्धिमानी भरा फैसला हो सकता है।ITR Filing 2025: इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना रिटर्न फाइल करना होगा मुश्किल, अभी से करें तैया