ISI का मोहरा निकला निकला हैप्पी पासिया, गिरफ्तारी के बाद FBI का बड़ा खुलासा – fbi big reveal arrested terrorist harpreet singh linked to pakistan isi
भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स में से एक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह फिलहाल एफबीआई की कस्टडी में है। एफबीआई ने हरप्रीत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) और खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा पाया है। एफबीआई की जांच में यह सामने आया है कि हरप्रीत सिंह, इन दोनों संगठनों के संपर्क में था। अमेरिका ने इस केस में डायरेक्ट पाकिस्तान का नाम लिया और माना कि वो अमेरिका में अवैध रूप से एंट्री लेने वाला हैप्पी भारत में आतंकवाद को फैला रहा था।ISI का मोहरा निकला निकला हैप्पी पासियाबता दें कि हरप्रीत सिंह पहले एक गैंगस्टर था, जो अब आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। वह पंजाब में कई आतंकी हमलों के मामलों में वांछित है। उसे अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैक्रामेंटो शहर से एफबीआई और ईआरओ ने मिलकर गिरफ्तार किया। एफबीआई के मुताबिक, हरप्रीत दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और उसने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था।संबंधित खबरेंFBI का बड़ा खुलासाएफबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर कहा कि हरप्रीत सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलीभगत का शक है। बयान के अनुसार, वह अनट्रेसेबल बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल कर लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचता आ रहा था। एफबीआई ने कहा कि इस मामले में भारत के साथ मिलकर काम किया गया, खासकर नई दिल्ली स्थित उसके कानूनी अटैची कार्यालय के एजेंटों के साथ, जिन्होंने जानकारी दी कि हरप्रीत भारत में कम से कम 16 आतंकी हमलों की साजिश में शामिल रहा है।एफबीआई ने यह भी कहा, “यह मामला वैश्विक सुरक्षा को चुनौती देने वाले लोगों को पकड़ने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अहम भूमिका को साबित करता है।” बता दें कि जनवरी में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरप्रीत सिंह पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह 1 अक्टूबर, 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में वांछित था।हरप्रीत सिंह के पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से करीबी संबंध बताए गए हैं। दोनों का नाम चंडीगढ़ में हुए हैंड ग्रेनेड हमले की चार्जशीट में चार मुख्य आरोपियों में शामिल है।हैप्पी पासिया पर दर्ज हैं 33 मुकदमेपुलिस जांच में सामने आया है कि हरप्रीत सिंह ने भारत में अपने स्थानीय साथियों की मदद से हमले में शामिल आरोपियों को हथियार, विस्फोटक और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया था। इस हमले का मकसद पंजाब के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को निशाना बनाना था। पुलिस डोजियर के मुताबिक, हरप्रीत सिंह के खिलाफ देश के अलग-अलग थानों में कुल 33 एफआईआर दर्ज हैं और उसके खिलाफ 10 लुकआउट सर्कुलर भी जारी किए जा चुके हैं। भगवानपुरिया गिरोह के साथ हरप्रीत सिंह का संबंध उसकी संगठित अपराध में संलिप्तता को दर्शाता है, जो बाद में रिंदा के साथ उसके सहयोग की नींव बना। हाल ही में, उसे पंजाब में आतंकवादी हमले करने के लिए बीकेआई के नामित आतंकवादी द्वारा शामिल किया गया था।2024 के अंत और 2025 की शुरुआत के बीच, बीकेआई ने पंजाब भर में 16 आतंकवादी हमलों की योजना बनाई, जिनमें 14 हैंड ग्रेनेड हमले, एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमला और पुलिस प्रतिष्ठानों और अधिकारियों के आवासों को निशाना बनाते हुए एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमला शामिल था।