Bihar Election 2025: बिहार में रेलवे देगा चुनावी तोहफा, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें जल्द होंगी शुरू – bihar election 2025 indian railways irctc 6 new trains vande bharat amrit bharat express in next 6 months
बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच इंडियन रेलवे भी इस चुनावी माहौल में कूद गया है। रेलवे ने बिहार में अगले 6 महीने के भीतर 6 नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसमें अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। इससे बिहार से दिल्ली, पुणे, हैदराबाद समेत कई बिजी रूट पर चलने वाले यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा। रेलवे के इस कदम से कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। लोगों के आने-जाने के लिए कई ट्रेनों का विकल्प मिलेगा। इससे यात्रियों को टिकटों की मारीमारी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। नवंबर 2025 तक मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में चुनावों से पहले, भारतीय रेलवे अगले छह महीनों में अत्याधुनिक सेवाओं सहित कई नई ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है।बिहार में चलेगी दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनसंबंधित खबरेंरेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में अगले हफ्ते से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। पीएम मोदी जब बिहार के दौरे पर जाएंगे तो वहीं से इसे हरी झंड़ी दिखा सकते हैँ। यह नई अमृत भारत ट्रेन सहरसा और मुंबई के बीच चलेगी। इससे पहले दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। इस रूट के बाद यह बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। पटना से नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन इसी साल शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन से लंबी दूरी के यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे उनके समय में भी बचत होगी। वहीं, पुणे, बेंगलुरु, सिकंदराबाद और एक अन्य मार्ग पर नई सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।बिहार में हैं 12 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनेंमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में मौजूदा समय में 12 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही है। यह ट्रेनें राज्य के 15 जिलों से होकर गुजरती हैं। ये ट्रेनें 22 जगहों पर रुकती हैं।Bihar Chunav 2025: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे पर घमासान! VIP ने 60 सीटों पर अड़ी, तेजस्वी ने पशुपति पारस से बनाई दूरी