ट्रेंडिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने कैसे घटाया अपना वजन, शेयर की पिछले 5 सालों की अपनी वेट लॉस जर्नी - home minis... RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec...

अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद – tesla to delay us launch of affordable ev a lower-cost model y

5

Tesla News: टेस्ला की सस्ते कार बनाने वाली काफी लंबे समय से चल रही योजनाओं में से एक अपने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y की अमेरिका में बनी और कम से कम फीचर वाला वर्जन लाने की है। हालांकि न्यूज एजेंसी रायटर्स को अब तीन सूत्रों से पता चला है कि इसका प्रोडक्शन शुरू होने में ही देरी हो गई है। टेस्ला ने इस वर्ष की पहली छमाही में सस्ती वाहन पेश करने का वादा किया था, जिससे बिक्री में गिरावट पर लगाम लगती। हालांकि अभी तक इसका उत्पादन शुरू नहीं हुआ है और इस देरी की वजह के बारे में कुछ सामने नहीं आया है।Tesla की सस्ती एसयूवी का उत्पादन कब तक शुरू होने की है उम्मीद?टेस्ला की कम लागत वाली मॉडल वाई को अंदरूनी तौर पर E41 कोडनेम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसका वैश्विक उत्पादन अमेरिका में शुरू होने की उम्मीद है। उत्पादन कब शुरू होगा, इसे लेकर टेस्ला ने पब्लिक प्लान में जो तारीख दी थी, उससे अब कम से कम कुछ महीने बाद ही शुरू होगा। यह तीसरी तिमाही से लेकर अगले वर् 2026 तक खिसक सकता है।क्या है टेस्ला का लक्ष्य?सूत्रों के मुताबिक टेस्ला का लक्ष्य अगले साल 2026 में अमेरिका में मॉडल Y के सस्ते वर्जन का 2,50,000 यूनिट्स का उत्पादन करना है। आने वाले समय में इनका प्रोडक्शन चीन और यूरोप में शुरू करने की है। पिछले महीने रायटर्स ने खुलासा किया था कि चीन में E41 अगले साल 2026 में लॉन्च होगा। यह रिफ्रेश्ड मॉडल वाई की तुलना में छोटा होगा और इसे बनाने में लागत भी 20 फीसदी कम आएगी। वहीं यूरोप में इसे कब तक लाने की योजना है, इसे लेकर कुछ तय नहीं है। सूत्रों के मुताबिक टेस्ला अपनी मॉडल 3 कॉम्पैक्ट सेडान का एक बेयर-बोन्स वर्जन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। बेयर-बोन्स वर्जन का मतलब है बेसिक फीचर्स वाला मॉडल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.