अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद – tesla to delay us launch of affordable ev a lower-cost model y
Tesla News: टेस्ला की सस्ते कार बनाने वाली काफी लंबे समय से चल रही योजनाओं में से एक अपने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y की अमेरिका में बनी और कम से कम फीचर वाला वर्जन लाने की है। हालांकि न्यूज एजेंसी रायटर्स को अब तीन सूत्रों से पता चला है कि इसका प्रोडक्शन शुरू होने में ही देरी हो गई है। टेस्ला ने इस वर्ष की पहली छमाही में सस्ती वाहन पेश करने का वादा किया था, जिससे बिक्री में गिरावट पर लगाम लगती। हालांकि अभी तक इसका उत्पादन शुरू नहीं हुआ है और इस देरी की वजह के बारे में कुछ सामने नहीं आया है।Tesla की सस्ती एसयूवी का उत्पादन कब तक शुरू होने की है उम्मीद?टेस्ला की कम लागत वाली मॉडल वाई को अंदरूनी तौर पर E41 कोडनेम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसका वैश्विक उत्पादन अमेरिका में शुरू होने की उम्मीद है। उत्पादन कब शुरू होगा, इसे लेकर टेस्ला ने पब्लिक प्लान में जो तारीख दी थी, उससे अब कम से कम कुछ महीने बाद ही शुरू होगा। यह तीसरी तिमाही से लेकर अगले वर् 2026 तक खिसक सकता है।क्या है टेस्ला का लक्ष्य?सूत्रों के मुताबिक टेस्ला का लक्ष्य अगले साल 2026 में अमेरिका में मॉडल Y के सस्ते वर्जन का 2,50,000 यूनिट्स का उत्पादन करना है। आने वाले समय में इनका प्रोडक्शन चीन और यूरोप में शुरू करने की है। पिछले महीने रायटर्स ने खुलासा किया था कि चीन में E41 अगले साल 2026 में लॉन्च होगा। यह रिफ्रेश्ड मॉडल वाई की तुलना में छोटा होगा और इसे बनाने में लागत भी 20 फीसदी कम आएगी। वहीं यूरोप में इसे कब तक लाने की योजना है, इसे लेकर कुछ तय नहीं है। सूत्रों के मुताबिक टेस्ला अपनी मॉडल 3 कॉम्पैक्ट सेडान का एक बेयर-बोन्स वर्जन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। बेयर-बोन्स वर्जन का मतलब है बेसिक फीचर्स वाला मॉडल।