ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: दिल्ली में महंगा हुआ सोना, यहां जानें सोने-चांदी का रेट - gold rate today gold pric... ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, फिर बाद में नहीं आएगी ... बेटियों का संपत्ति में होता है बराबरी का हक! लेकिन इन मामलों में नहीं मिलती बेटी को संपत्ति - proper... IRCTC: क्या आप भी एक कंफर्म और 1 वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में कर रहे हैं सफर? न करें ऐसा, लग जाएगा ज... स्मॉल सेविंग्स स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट, किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा? - fixed deposit or savi... आम जनता को बड़ी राहत, 6 साल के निचले स्तर पर आई महंगाई; खाने-पीने की चीजों के घटे दाम - retail infla... पुराने ITR की क्यों पड़ती है जरूरत, क्या है डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस; जानिए पूरी डिटेल - how to ... Passport: भारत ने शुरू की बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट सर्विस, जानें विदेश जाना कितना होगा बेहतर - passpor... Gold Rate Today: क्या गोल्ड में तेजी का दौर खत्म हो चुका है? - gold rate today is phase of rally in ... Suryoday Small Finance Bank ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को मिलेगा 9.10% का इंटरेस्ट - s...

रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल

11

छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और बारिश दोनों झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में तापमान लगातार 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता हैए वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज.चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
यानी एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान करेगीए तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं.कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41ण्4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

24 घंटे में 2.3 डिग्री तक बढ़ा पारा
बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर में तापमान 2ण्2 डिग्री बढ़ाए वहीं सरगुजा में 2ण्1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा रहा अंबिकापुरए जहां रात का न्यूनतम तापमान 21ण्7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज.चमक भी देखने को मिली।
अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत
प्रदेश के बारिश और गर्मी दोनों का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती हैए जिससे गर्मी और ज्यादा तेज़ हो सकती है।
इसके साथ हीए अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं भी जारी रह सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.