Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झटके – afghanistan earthquake magnitude 5 8 hits tremors felt in jammu and kashmir delhi know details
अफगानिस्तान में आज (19 अप्रैल 2025) दोपहर 12.17 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आएष रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। इसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन के 86 किमी नीचे थी। झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। यह झटके कुछ सेकंड तक जारी रहे। हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। गहराई अधिक होने की वजह से भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस हुए।भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर खुली जगह में आ गए। भूकंप का खौफ लोगों के चेहरे पर नजर आने लगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की धरती भूकंप के तेज झटके से हिल उठी है। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी इन इलाकों में बड़े भूकंप आ चुके हैं जिससे जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।अपडेट जारी है….