ट्रेंडिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने कैसे घटाया अपना वजन, शेयर की पिछले 5 सालों की अपनी वेट लॉस जर्नी - home minis... RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec...

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झटके – afghanistan earthquake magnitude 5 8 hits tremors felt in jammu and kashmir delhi know details

7

अफगानिस्तान में आज (19 अप्रैल 2025) दोपहर 12.17 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आएष रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। इसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन के 86 किमी नीचे थी। झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। यह झटके कुछ सेकंड तक जारी रहे। हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। गहराई अधिक होने की वजह से भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस हुए।भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर खुली जगह में आ गए। भूकंप का खौफ लोगों के चेहरे पर नजर आने लगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की धरती भूकंप के तेज झटके से हिल उठी है। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी इन इलाकों में बड़े भूकंप आ चुके हैं जिससे जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।अपडेट जारी है….

Leave A Reply

Your email address will not be published.