ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या – indian student harsimrat randhawa shot dead at canada bus stop hamilton police investigates

5

कनाडा के हैमिल्टन शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम हरसिमरत रंधावा है, जो हैमिल्टन के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। ये दर्दनाक घटना तब घटी, जब हरसिमरत एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। पुलिस के अनुसार, एक कार सवार व्यक्ति ने उसे नजदीक से गोली मारी। ये घटना शाम के समय अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास हुई। हरसिमरत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।ये हत्या न केवल एक युवा छात्रा की जिंदगी का अंत थी, बल्कि इसके कारण भारतीय समुदाय और पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।सीने में लगी गोलीसंबंधित खबरेंपुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 7:30 बजे की है, जब उन्हें हैमिल्टन के अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस जब वहां पहुंची, तो हरसिमरत को सीने में गोली लगने के घाव के साथ पाया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुख की बात ये है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।भारतीय दूतावास का शोकइस घटना पर भारत के टोरंटो स्थित महावाणिज्य दूतावास ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि हमें हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। दूतावास ने यह भी बताया कि वे हरसिमरत के परिवार के संपर्क में हैं और इस कठिन समय में उनकी पूरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।पुलिस की जांच जारीस्थानीय पुलिस का कहना है कि हरसिमरत की हत्या दो कार सवारों के बीच हुई गोलीबारी का हिस्सा थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह घटना किस कारण से हुई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है और अब हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्द से जल्द इस मामले का समाधान निकले।Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झटके

Leave A Reply

Your email address will not be published.