Yes Bank Q4 results: शुद्ध मुनाफा 63% बढ़कर 738 करोड़ रहा, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर – yes bank q4 results out net profit increase 63 percent to rs 738 crore
Yes Bank Q4 results: यस बैंक ने शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 63.7 फीसदी बढ़कर 738.12 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 451.9 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को अधिक नेट इंटरेस्ट इनकम, कम प्रोविजन और एसेट क्वालिटी में सुधार से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।यस बैंक का टोटल इनकम मार्च तिमाही में 9,355.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 9,015.8 करोड़ रुपये के मुनाफे से थोड़ा अधिक है। इसमें से इसका इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 7,616.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,447.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दूसरे स्रोतों से इसकी इनकम मार्च तिमाही में बढ़कर 1,739.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,568.6 करोड़ रुपये रहा था।बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्रोविजंस से पहले बढ़कर 1,314.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 902.5 करोड़ रुपये था। प्रोविजंस और कॉन्टिजेंसी पिछले साल के 470.9 करोड़ रुपये से काफी कम होकर 318.1 करोड़ रुपये रह गईं, जिससे बैंक के प्रदर्शन को मजबूती मिली।संबंधित खबरेंएसेट क्वालिटी की बात करें तो, यस बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) 3,935.6 करोड़ रुपये रहा। ग्रॉस NPA रेशियो 1.6 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1.7 प्रतिशत से बेहतर रहा। वहीं बैंक का शुद्ध NPA 800 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध NPA रेशियो सालाना आधार पर 0.3 प्रतिशत से बेहतर होकर 0.3 प्रतिशत हो गया।वित्त वर्ष 2025 में 24,058.6 करोड़ रहा मुनाफापूरे वित्त वर्ष FY25 में, बैंक ने 24,058.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो FY24 में दर्ज किए गए 12,510.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। गुरुवार 17 अप्रैल को यस बैंक के शेयर 1.1 फीसदी बढ़कर 18 रुपये के भाव पर बंद हुए।यह भी पढ़ें- ताइवान से घटाकर भारतीय शेयर बाजार में पैसे डालेंगे जेफरीज के क्रिस वुड, बताईं 5 बड़ी वजहें