देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 17,616 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 6.69% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में प्राइवेट सेक्टर लेंडर को ₹16,512 करोड़ प्रॉफिट हुआ था।
जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को इंटरेस्ट के जरिए ₹77460 करोड़ की कमाई हुई है। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹71473 करोड़ रही थी। सालाना आधार पर यह 8.38% बढ़ी है। इस दौरान बैंक की टोटल इनकम 0.17% घटकर 89,488 करोड़ रही। Q4FY24 में यह ₹89,639 करोड़ रही थी।
22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगा HDFC
नतीजों के साथ बैंक ने अपने शेयर होल्डर्स को 22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे डेविडेंड या लाभांश कहा जाता है।
एक साल में 24% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर
HDFC बैंक ने शनिवार, 19 अप्रैल को तिमाही नतीजे जारी किए, इस दिन शेयर बाजार बंद है। इससे पहले 17 अप्रैल को बैंक का शेयर 1.48% चढ़कर 1,905.80 रुपए पर बंद हुआ। HDFC का शेयर बीते एक महीने में 9.27%, 6 महीने में 10.24% और एक साल में 24.46% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 6.90% चढ़ा है।
HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच
HDFC बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।