FY25 में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर के पार, मार्च में देखी 31% की बढ़ोतरी – india annual drug and pharmaceutical exports touched a record 30 billion dollar mark in fy25 a 31 percent surge in march
भारत का दवा और फार्मास्युटिकल एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह एक साल पहले से 9.39 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2025 में फार्मा निर्यात 3046.73 करोड़ डॉलर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 2785.17 करोड़ डॉलर था। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश का फार्मास्युटिकल निर्यात पहली बार 30 अरब डॉलर तक पहुंचा है।अकेले मार्च 2025 महीने में यह निर्यात सालाना आधार पर 31.21 प्रतिशत बढ़ा है। मार्च में फार्मा निर्यात का आंकड़ा 368.15 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले जनवरी 2025 में फार्मा एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 21.47 प्रतिशत बढ़कर 259.08 करोड़ डॉलर हो गया था।फार्मा एक्सपोर्ट वाले टॉप 5 देशवित्त वर्ष 2025 में अमेरिका को निर्यात सालाना आधार पर 14.29 प्रतिशत बढ़कर 895.34 करोड़ डॉलर हो गया। बीते वित्त वर्ष में भारत के फार्मा निर्यात के टॉप 5 देशों में शामिल अन्य नाम यूके, ब्राजील, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका रहे। भारत के फार्मा एक्सपोर्ट में इनकी कुल हिस्सेदारी 10.5 प्रतिशत से भी कम रही।क्षेत्रवार NAFTA, यूरोप, अफ्रीका और LAC वे 4 प्रमुख रीजन हैं, जिनकी भारत के फार्मा निर्यात में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। इनमें से NAFTA की हिस्सेदारी 36.60 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2025 में भारत से NAFTA को फार्मा एक्सपोर्ट 14.06 प्रतिशत बढ़कर 980.47 करोड़ डॉलर हो गया। जिन रीजंस में निर्यात में गिरावट आई, उनमें अफ्रीका और उत्तर पूर्व एशिया शामिल थे। अफ्रीका को निर्यात 1.74 प्रतिशत और उत्तर पूर्व एशिया को 4.30 प्रतिशत गिरा।