GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी – gt vs dc highlights gujarat titans beat delhi capitals by seven wicket jos buttler and rahul tewatia
GT vs DC Highlights: IPL का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस ने मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए 204 रनों का टारगेट मिला। उन्होंने शानदार 97 रन जड़े। इस पारी की वजह से गुजरात ने ये मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया। अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने दो गेंदों में ही गुजरात को जीत दिला दी।आखिरी ओवर के रोमांच में GT ने मारी बाजीबता दें कि 20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क बॉलिंग करने आए। राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खास नहीं रही। दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल को करुण नायर के डायरेक्ट हिट ने पवेलियन भेजा। शुभमन 7 ही रन बना सके। शुभमन के आउट होने के बाद गुजरात की पारी को साई सुदर्शन और जोश बटलर ने संभाला। गुजरात टाइटंस ने 5वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की।संबंधित खबरेंबटलर के तूफान में उड़ी दिल्लीवहीं जोस बटलर ने 13वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 32 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अपनी शतकीय पारी में जोस बटलर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 15वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगातार 5 चौके लगाए। जोश बटलर ने 55 गेंदों में अपना शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और चार छक्के जड़े। वहीं गुजरात की ओर से रदरफर्ड ने भी शानदार पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रदरफर्ड ने 33 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली।दिल्ली ने खड़ा किया था रनों का पहाड़इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 204 रनों का टारगेट रखा। दिल्ली की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले ओवर में अभिषेक पोरेल ने 16 रन जड़े। वहीं दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अरशद खान ने अभिषेक पोरेल को आउट कर पहली सफलता दिलाई। अरशद खान की गेंद पर अभिषेक सिराज को कैच थमा बैठे। पोरेल नौ गेंदों पर तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 18 रन बनाए। अभिषेक के आउट होने के बाद दिल्ली का मोर्चा केएल राहुल ने संभाला। आउट होने से पहल उन्होंने 14 गेदों में 28 रनों की पारी खेली। 5वें ओवर में केएल राहुल को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर पवेलियन भेजा।केएल राहुल 5वें ओवर की चौथी गेंद पर LBW हो गए।वहीं दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। आठवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने करूण नायर को अरशद खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। करूण ने 18 गेंदों का सामना कर 31 रन बनाए। नौवें ओवर में दिल्ली के 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। दिल्ली ने 15वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया। मोहम्मद सिराज ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया। वहीं 18वें ओवर में गुजरात ने इस मैच में वापसी की। इस ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली गेंद पर अक्षर पटेल और दूसरी गेंद पर विपराज निगम को कैच कराया। दोनों कैच विकेटकीपर जोस बटलर ने पकड़े। वहीं अंत के ओवरों में दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 37 रन बनाए। इस पारियों की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 203 रनों का स्कोर खड़ा किया।