ट्रेंडिंग
Video Viral: मुंबई के भांडुप में नाबालिग ने किया तांडव, तलवार लेकर वाहनों में की तोड़फोड़, देखें वीड... दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली! - delhi fake unive... BluSmart को ₹850 करोड़ में खरीद सकती है Eversource Capital, एडवांस्ड स्टेज में है बातचीत - eversourc... बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद, शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्न... Bonus Share: 3 साल में 1400% रिटर्न, अब 6 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही कंपनी - bonus share captain ... जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचते ही भड़के, फ्लाइट पहुंच गई थी जयपुर - omar abdullah i... Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान - ... Diabetes Tips: डायबिटीज में रामबाण है करी पत्ता, फायदे कर देंगे हैरान - diabetes control curry eaves... Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 21 अप्रैल की छुट्टी - bank... भारत को हर साल क्रिएट करनी होंगी 80 लाख से लेकर 1 करोड़ तक जॉब, स्किल के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की भी ...

Diabetes: रोजाना इस पौधे की पत्तियां चबाएं, ब्लड शुगर जड़ से होगा खत्म, BP-हार्ट के लिए है रामबाण – diabetes for insulin plant control blood sugar naturally good for bp heart check all benefits

2

दुनिया भर में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में इसके मरीज और तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत को डायबिटीज की राजधानी भी कहा जाने लगा है। खराब लाइफ स्टाइल और बिगड़ती लाइफ स्टाइल से डायबिटीज के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है। जिसमें ब्लड शुगर कम या हो ज्यादा होने लगता है। इससे शरीर के अन्य अंगों के लिए खतरा पैदा हो जाता है। ऐसे में आप इंसुलिन का पौधा (Insulin Plant) लगा सकते हैं। इंसुलिन के पत्ते की मदद से ब्‍लड शुगर (Controls Blood Sugar) को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे टाइप-2 डायबिटिज (Diabetes) की समस्‍या का इलाज किया जा सकता है।दरअसल इंसुलिन प्लांट एक मेडिसिनल प्लांट है। इसका इस्तेमाल कई सालों से दवाएं बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे डायरेक्ट इंसुलिन नहीं मिलता है। लेकिन इस पौधे की पत्तियों को चबाने से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है। इस पौधे में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज समेत कई गंभीर दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है। इंसुलिन प्लांट में नेचुरल केमिकल्स पाए जाते हैं।इंसुलिन के पत्ते डायबिटीज के लिए हैं रामबाणसंबंधित खबरेंइंसुलिन एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां चबाकर काफी हद तक अपना शुगर कंट्रोल कर सकते हैं। इंसुलिन प्लांट्स का आयुर्वेद में काफी महत्व है। इसका वैज्ञानिक नाम कोक्टस पिक्टस है। इसे क्रेप अदरक, केमुक, कुए, कीकंद, कुमुल, पकरमुला और पुष्करमूला जैसे नामों से भी जाना जाता है। स्‍वाद में इसकी पत्तियों का टेस्ट खट्टा होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी पत्तियां किसी औषधि से कम नहीं है। इंसुलिन के पौधे की दो पत्तियों को धोकर आप पीस लें। अब एक गिलास पानी में इसे घोलकर सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करें। इसके नियमित सेवन से डाइबिटीज की बीमारी में सुधार दिखने लगता है।घर पर लगा सकते हैं इंसुलिन का पौधाइंसुलिन का पौधा साल में कभी भी लगा सकते हैं। यह एक झाड़ीनुमा पौधा होता है। जिसकी ऊंचाई ढाई से तीन फीट तक होती है। बरसात के सीजन में इसके पौधे लगाना सबसे आसान माना जाता है। आप घर पर गमले में खाद और मिट्टी को सही अनुपात में डालकर इसे लगाएं और पानी देते रहें। ये आसानी से गमले में पनप जाता है।इंसुलिन पौधे के अन्य फायदेइंसुलिन प्लांट में मौजूद गुण बीपी, आंख, आंत, हार्ट से जुड़ी समस्या के लिए भी फायदेमंद है। कई स्टडी में भी कहा गया है कि इंसुलिन प्लांट में मौजूद गुण और पोषक तत्व कई गंभीर बीमारियों में बहुत फायदेमंद है। इंसुलिन पौधे की पत्तियों में प्रोटीन, फ्लेवोनॉयड, एंटीऑक्सीडेंट एस्कोरबिक एसिड,beta-carotene, कार्सोलिक एसिड, टेरपोनॉयड पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Garlic for Diabetes: ब्लड शुगर के मरीजों के लिए अमृत है लहसुन, जानिए कैसे करें सेवन

Leave A Reply

Your email address will not be published.