ट्रेंडिंग
Bonus Share: 3 साल में 1400% रिटर्न, अब 6 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही कंपनी - bonus share captain ... जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचते ही भड़के, फ्लाइट पहुंच गई थी जयपुर - omar abdullah i... Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान - ... Diabetes Tips: डायबिटीज में रामबाण है करी पत्ता, फायदे कर देंगे हैरान - diabetes control curry eaves... Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 21 अप्रैल की छुट्टी - bank... भारत को हर साल क्रिएट करनी होंगी 80 लाख से लेकर 1 करोड़ तक जॉब, स्किल के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की भी ... Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्म हवाएं और उमस का कहर, बारिश के बावजूद हाल बेहाल - weather update ... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹1910 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price ... Diabetes: रोजाना इस पौधे की पत्तियां चबाएं, ब्लड शुगर जड़ से होगा खत्म, BP-हार्ट के लिए है रामबाण - ... Business Idea: टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कर देगा मालामाल, कम पैसे लगाकर ऐसे करें शुरू - business i...

Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्म हवाएं और उमस का कहर, बारिश के बावजूद हाल बेहाल – weather update delhi ncr humidity high 1 degree drop rajasthan dust storm bihar rain imd alert

9

अप्रैल का महीना मानो मौसम के हर रंग को समेटे हुए चला हो। कभी तेज धूप और तपती लू ने लोगों को परेशान किया, तो कभी अचानक आई आंधी और बारिश ने राहत दी। इस महीने का दूसरा सप्ताह देश के कई हिस्सों के लिए खास रहा, जब पश्चिमी विक्षोभ, हवाओं की ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम ने कई बार करवट ली। 19 अप्रैल तक कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। हालांकि अब ये बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ता दिख रहा है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि अगले कुछ दिनों में लू और तेज गर्मी का असर तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है। अप्रैल का यह उतार-चढ़ाव भरा मौसम आने वाले समय की गर्मी का संकेत भी दे रहा है।दिल्ली में फिलहाल राहतसंबंधित खबरेंवीकेंड के दौरान मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर दी है। रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने पारा थोड़ा गिराया। नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश का ये सिस्टम जल्दी गुजर जाएगा और गर्मी एक बार फिर दस्तक देने वाली है।उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्टमौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले दो दिनों तक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बारिश और बर्फबारी भी संभव है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है, वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में अब बारिश का दौर थम गया है और अब वहां हीट वेव अलर्ट जारी हो चुका है। पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर में जारी रहेगा बारिश का सिलसिलापूर्वोत्तर भारत में मौसम अभी भी बरसात के मूड में है। मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 से 25 अप्रैल तक लगातार बारिश हो सकती है। झारखंड और उड़ीसा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।दक्षिण भारत में हीट वेव और बारिश दोनों की संभावनादक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी के साथ बारिश का अजीब मेल देखने को मिल रहा है। केरल, माहे, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जहां एक ओर हीट वेव की स्थिति है, वहीं दूसरी ओर बारिश की भी संभावना बनी हुई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल में तेज़ बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है।अब तैयारी कीजिए भीषण गर्मी और लू कीअब जबकि बारिश का दौर थमता जा रहा है, देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। मौसम विभाग ने हीट वेव और लू के लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। ऐसे में जरूरी है कि लोग खुद को हाइड्रेट रखें, दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं।बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर

Leave A Reply

Your email address will not be published.