बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद, शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस – bangladesh news police requests interpol for red corner notice for ex-pm sheikh hasina 11 others
77 साल की शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त को भारत आ गईं थी। तब से वह भारत में रह रही हैं। वहां बड़े पैमाने पर शेख हसीना सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुए थे। उनकी अवामी लीग (एएल) की 16 साल की सरकार को छात्रों के एक प्रदर्शन ने उखाड़ फेंका था। उनकी पार्टी के ज़्यादातर नेता और उनकी सरकार के मंत्री मानवता के खिलाफ़ अपराध या सामूहिक हत्या जैसे आरोपों में गिरफ़्तार कर लिए गए हैं। वहीं कुछ नेता मुकदमों से बचने के लिए विदेश भाग गए हैं। बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार के अनुसार, एनसीबी ने यह अनुरोध अदालतों, लोक अभियोजकों और जांच एजेंसियों की अपील के आधार पर इंटरपोल से नोटिस की मांग की है।