Video Viral: मुंबई के भांडुप में नाबालिग ने किया तांडव, तलवार लेकर वाहनों में की तोड़फोड़, देखें वीडियो – video viral mumbai teen with sword vandalises best bus creates ruckus n bhandup arrested
मुंबई के भांडुप इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसे देखते ही लोग थर-थर कांपने लगे। जिसने भी इस घटना को देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। 16 साल का एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर आ गया। इसके बाद बीच सड़क पर तलवार को लहराने लगा। फिर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जो भी वाहन सामने आते, उसके शीशे फोड़ना शुरू कर दिया है। शख्स के सामने मुंबई महानगर पालिका की सरकारी बेस्ट बस सामने आ गई। उसके शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। एक ऑटो रिक्शा और पानी के टैंकर पर भी हमला किया।16 साल के नाबालिग शख्स की हरकत कैमरे में कैद हो रही थी। इसके बाद उसका यह वीडियो सोशल मीडिया में वाययरल होने लगा। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना भांडुप इलाके के मिनीलैंड सोसायटी टैंक रोड पर हुई है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के समय बेस्ट की बस में यात्री सवार थे।तलवार लहराते हुए वीडियो वायरलघटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वीडियो में आरोपी तलवार लहराते, कांच तोड़ते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही एक ऑटोरिक्शा और पानी के टैंकर पर भी हमला करते नजर आ रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग ने पहले बस को रोका और बाद में तलवार दिखाकर बस के चालक को धमकाया। फिर जान से मारने की नीयत से उस पर वार भी किया। इतना ही नहीं,आरोपी ने बस की खिड़कियां तोड़ीं। जिससे करीब 70,000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है। बेस्ट बस के ड्राइवर ज्ञानेश्वर राठोड ने भांडुप पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।