ट्रेंडिंग
Business Idea: सेहत से जुड़ा यह बिजनेस कराएगा बंपर कमाई, कम पैसे लगाकर ऐसे करें शुरू - business idea... Weather Report: दिल्ली में पिछले तीन साल का टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 21 अप्रैल कहां कैसा रहेगा देशभर क... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें कैसा होगा आपका सोमवार का दिन - aaj k... 21 April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी  तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... Stock Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में तेजी आएगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय - stock market ... 'कोई गठबंधन नहीं, केवल इमोशनल बातचीत है' उद्धव और राज ठाकरे के मिलन की अटकलों पर संजय राउत ने लगाया ... कनाडा: खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे में मचाया तांडव, दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी ... सरकारी कंपनी ने ₹8346 करोड़ के लोन में किया डिफॉल्ट, शेयरों पर दिख सकता है बड़ा असर - mtnl loan defa... Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव या प्रशांत किशोर, कौन है बिहार की पहली पसंद? सर्वे में ... चीन ने टेक्नोलॉजी में लगाई एक और छलांग! Huawei और चाइना यूनिकॉम ने हेबई में पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर...

Mustafabad Building Collapse: हादसे के बाद डराने वाला मंजर, आधी रात मलबा बन गई पूरी बिल्डिंग…लोगों ने बताया आंखों देखा हाल – delhi mustafabad building collapse ground report 11 people died many people of same family

3

Mustafabad Building Collapse:  संकरी गली में चारों तरफ फैला मलबा, मलबे के पास अपनों की आस में खड़े लोग, क्रेन की आती आवाज और उसमें गुम होती कुछ सिसकियां…दिल्ली के मुस्तफाबाद में हुए हादसे के बाद वहां ऐसा मंजर देखने को मिला। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी एक बड़ा हादसा हुआ। जिस जगह पर कई परिवारों का आशियां था वो पलभर में मलबे में तब्दील हो गया। मुस्तफाबाद के शक्तिविहार इलाके के गली नंबर-1 में चार मंजिला मकान ताश की पत्तों की तरह ढह गया और कई जिंदगियां उसके नीचे दब गई। लोगों ने जबतक मलबा हटाया तब तक 11 सांसों की डोर थम गई थीं।हादसे के बाद डराने वाला मंजरबता दें कि मुस्तफाबाद के शक्तिविहार इलाके में शुक्रवार रात चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। तेज आवाज के बाद लोगों की नींद खुली तो चारों तरफ चीख-पुकार मची थी। हर दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 22 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों 8 एक ही परिवार के हैं, जबकि 3 किराएदार बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों का इलाज अब भी जीटीबी अस्पताल में जारी है।संबंधित खबरें मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।हादसे के बाद पुलिस को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची। 12 घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। फिलहाल अभी भी हादसे वाली जगह से मलबा हटाने का काम जारी है। मंनीकंट्रोल से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इमारत की नींव पर हो रहे निर्माण कार्य और सालों से दीवारों में सीवेज़ का पानी रिसने से इमारत की बुनियाद कमज़ोर हो गई। ये मकान हाजी तहसीन का था। उनके परिवार में कुल 13 लोग थे, लेकिन हादसे के बाद परिवार में सिर्फ पांच लोग बचे हैं। इस हादसे में मकान मालिक हाजी तहसीन की भी मौत हो गई है।लोगों ने बताया आंखों देखा हालइस हादसे में जान गंवाने वाले तहसीन के भतीजे मोहम्मद जावेद ने बताया कि, रात के करीब 4 बजे अचानक फोन की घंटी बजती है और फोन उठाते ही उधर से आवाज आती है कि जल्दी यहां आ जाओ पूरा माकान ढह गया है, सभी लोग दबे हुए हैं। उन्होंने बताय कि,पहली मंजिल पर तहसीन अपनी पत्नी जीनत बेटे नाजिम और उसकी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। जबकि दूसरी मंजिल पर दूसरे बेटे चांद का परिवार रहता था। इस हादसे में उनके परिवार के आठ लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार का आठ लोगों की मौत हुई है।मकान मालिक तहसीन के करीबी रिश्तेदार हस्मतुल्लाह ने बताया कि, रात के करीब दो बजे से हादसा हुआ। हमलोग बचाने के लिए दौड़े। मकान मे रह रहे किराएदारों को हमने निकाला। इस हादसे में चांद और उसकी मां जीनत की जान बच गयी लेकिन बाकि सभी 8 सदस्यों की जान चली गयी। मरने वालों में तहसीन उसके ससुर इशाक के साथ बेटे नाजिम का पूरा परिवार है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में नाजिम उसकी पत्नी और तीन मासूम बच्चे शामिल है। इसके अलावा बेटे चांद की पत्नी की भी मौत हो गई है।स्थानिय लोगों ने आगे बताया कि, तहसीन और उनका एक बेटा कबाड़ का काम करते थे। ग्राउंड फ्लोर पर दो दुकानों को एक बनाने का काम चल रहा था। पिछले कई दिनों से बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर काम चल रहा था। दुकान को बड़ा करने के चक्कर में हाजी तहसीन ने दो दुकानों के बीच के पार्टीशन को निकाल दिया था। शायद इसी वजह से यह हादसा हुआ है।हादसे के बाद जांच के आदेश वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस घटना पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए। एमसीडी अफसरों का कहना है कि बिल्डिंग मुस्तफाबाद स्थित शक्ति विहार की गली नंबर-1 में 60 वर्ग गज में बनी थी। यह करीब 20 साल पुरानी बताई जा रही है। बिल्डिंग अनधिकृत कॉलोनी में स्थित होने के कारण एमसीडी अफसरों ने इसे अवैध निर्माण बताया है। प्रारंभिक तौर पर कमजोर नींव और लंबे समय से चल रही जल निकासी की समस्या को कारण माना जा है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.