ट्रेंडिंग
कहां तक जाएगी Gold की ये तेजी? Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा... 10, 20 या 50 करोड़? - how much ... निफ्टी और बैंक निफ्टी में तूफानी तेजी, चढ़ते बाजार में बड़े एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लि... 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाई फीस, जानिए क्या बदलेगा - atm withdrawing money ... 'अपना अतीत देखें': निशिकांत दुबे के बयान पर BJP नेताओं ने कांग्रेस को दिखाया आईना, शेयर किया इंदिरा ... पुराने फ्लैट को नए फ्लैट से एक्सचेंज करने पर टैक्स नहीं, मुंबई ITAT का बड़ा फैसला - itat mumbai deli... FY25 के लिए Muthoot Finance ने मंजूर किया ₹26 का डिविडेंड, शेयर में 4% की तेजी - muthoot finance boa... सैलरीड एम्पलाई के लिए पर्सनल लोन: कम CIBIL स्कोर के बावजूद पर्सनल लोन पाने के तरीके Delhi Weather: दिल्ली वालों को बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत! IMD ने तापमान में भी बढ़ोतरी की जताई आशं... Income Tax e-pay: इनकम टैक्स का ई-पे फीचर क्या है, आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? - income tax e...

शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 79,000 के पार

11

कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी ने पहली बार 55,000 को पार किया। बैंक निफ्टी में करीब 900 अंकों की तेजी है। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजर में मिलाजुला कारोबार
• आज (18 अप्रैल) एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 429 अंक (1.24%) की गिरावट है। कोरिया के कोस्पी 2,484 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
• चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.30% की तेजी है, ये 3,286 पर कारोबार कर रहा है। वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है।
• 17 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 527 अंक (1.33%) और नैस्डेक कंपोजिट 20 अंक (0.13%) गिरकर बंद हुए। जबकि S&P 500 इंडेक्स 7 अंक (0.13%) की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
बाजार में तेजी की 3 वजह:
1. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
2. भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
3. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,667.94 करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,006.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस हफ्ते FIIs टोटल ₹14,670.14 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, DIIs ने ₹6,470.52 करोड़ के शेयर बेचे।
17 अप्रैल को बाजार में 2% तक तेजी देखने को मिली शेयर बाजार में गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही थी। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.