ट्रेंडिंग
EPFO से फरवरी में जुड़े 16.1 लाख नए सदस्य, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी में उछाल - epfo february 20... Stock Market : दो महीने लंबे कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ने पार की 23800 की दीवार, 24600 की तरफ बढ़ने क... Gold Rate: 1 लाख रुपये से बस 200 रुपये दूर सोना! 10 ग्राम गोल्ड 99800 रुपये के पीक लेवल पर - gold ra... चेहरे पर चोट, खून से लथपथ शरीर...बेंगलुरु में एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला, खुद सुनाई अटैक की क... Income Tax: हर महीने 50000 रुपये से ज्यादा घर का किराया देते हैं तो इस नियम का पालन करें, नहीं तो आए... Market outlook : BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर के पार, जानिए 22 अप्रैल को कैस... एयरलाइंस पर ₹1500 करोड़ का टैक्स शिकंजा Bank of Baroda में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाकर की 7.05%, शेयर 3% चढ़कर बंद - lic has increased stake in... Dhanlaxmi Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट एफडी रेट्स - dhanlaxmi bank fd rates rev... कहां तक जाएगी Gold की ये तेजी?

घरों में नहीं होगी LPG गैस सिलेंडर की डिलीवरी! एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स करने वाले हैं हड़ताल, जानिये कारण – lpg gas cylinder will not be delivered at your doorstep home lpg distributors strike if government not listen

7

LPG Gas Cylinder: आम लोगों को थोड़ा झटका लग सकता है। ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर मिलने में दिक्क्तें आ सकती हैं। दरअसल, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स यूनियन ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है। यूनियन ने साफ कहा है कि अगर उनकी मांगों को 3 महीने के अंदर पूरा नहीं किया, तो वे लंबी हड़ताल पर चले जाएंगे। सरकार ने हाल में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। एक तरफ बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों ने आम लोगों की घरेलू बजट पर असर डाला है, वहीं अब डिस्ट्रीब्यूटर्स की संभावित हड़ताल आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा सकती है। अब देखना होगा कि सरकार इस विवाद को सुलझाने के लिए कौन-से कदम उठाती है।एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स यूनियन ने लिया बड़ा फैसलाएलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस शर्मा के मुताबिक हड़ताल का फैसला बीते हफ्ते भोपाल में आयोजित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिया गया। इसमें देशभर से आए सदस्यों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव में कमीशन बढ़ाने और जबरन गैस भेजने की शिकायतों को रोकने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।संबंधित खबरेंक्या हैं डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांगें?डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलने वाला कमीशन बहुत कम है, जो उनकी ऑपरेशन कॉस्ट को पूरा नहीं करता। एसोसिएशन की मांग है कि सरकार को कमीशन बढ़ाकर कम से कम 150 रुपये प्रति सिलेंडर करना चाहिए। तेल कंपनियां बिना डिमांड के जबरदस्ती गैर-घरेलू सिलेंडर भेज रही हैं। ये गलत है और इसे रोका जाना चाहिए। उज्ज्वला योजना के तहत गैस डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्क्तें आ रही हैं, जिसे ठीक किये जाने की जरूरत है।यूनियन कर सकती है लंबी हड़तालयूनियन ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को लेटर लिखा गया है। यूनियन का कहना है कि अगर सरकार ने तीन महीने के अंदर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो वे लंबी हड़ताल पर जाएंगे। इससे सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होगी।सरकार ने हाल में महंगा किया था घरेलू रसोई गैस सिलेंडरमोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया था। ये बढ़ोतरी उज्जवला योजना के ग्राहकों को LPG सिलेंडर 550 रुपये में मिल रहा है। आम लोगों को सिलेंडर की कीमत 853 रुपये हो गई है।अब ये होगी रसोई गैस की नई कीमतसामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये है।अब ये है एलपीजी सिलेंडर की कीमतेंदिल्ली: 803 रुपयेलखनऊ: 840.50 रुपयेकोलकाता: 829 रुपयेमुंबई: 802.50 रुपयेचेन्नई: 818.50 रुपयेGold Rate Today: आज सोमवार को सस्ता हुआ सोना! जानिये 21 अप्रैल को कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Leave A Reply

Your email address will not be published.