ट्रेंडिंग
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, यहां जानें आपकी सैलरी से हर महीने UPS के लिए कि... पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ... PPF, NSC और SCSS जैसी स्कीमों में नॉमिनी जोड़ना या बदलना हुआ आसान! अब नहीं देना होगा 50 रुपये चार्ज ... क्या देर से EPF इंटरेस्ट मिलने पर होता है नुकसान? क्या पूरे अमाउंट पर नहीं कैलकुलेट होता इंटरेस्ट - ... इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए ITR-3 फॉर्म का इस्तेमाल करने वाले हैं? तो पहले फॉर्म में हुए इन ब... Gold Rate Today: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से महंगा हुआ गोल्ड, ये रहा गुरुवार 8 मई का दाम - g... रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को मिलेगा फ्री इलाज, 1.50 लाख तक नहीं देना होगा पैसा - road accident ... Bank Holiday: कल शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 9 मई की छुट्टी - bank holida... Jio Unlimited Offer अब 25 मई 2025 तक बढ़ाया गया, IPL Final तक मिलेगा फायदा - jio unlimited offer wil... EPF Withdrawal Rules | रिटायरमेंट से पहले कब और कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा? - epf withdrawal rul...

चेहरे पर चोट, खून से लथपथ शरीर…बेंगलुरु में एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला, खुद सुनाई अटैक की कहानी – indian air force officer and his wife attacked by a group of men in bengaluru video went viral

7

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एयरपोर्ट जाते वक्त भारतीय वायुसेना के दो अधिकारियों पर हमला हुआ है।  इस हमले में विंग कमांडर को चेहरे और सिर पर चोटें आईं। इस हमले में विंग कमांडर की पत्नी को भी चोटें आईं हैं। उनकी पत्नी भी वायुसेना में अफसर हैं।  घटना के बाद वायुसेना अघिकारी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वो खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर हुआ हमलाये हमला तब हुआ जब विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। विंग कमांडर बोस ने बताया, “हमारी कार के पीछे से एक बाइक आई और उसने हमें रोक लिया… उस शख्स ने मुझसे कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो बोले, ‘तुम डीआरडीओ वाले हो’, फिर उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी। ये बात मैं सहन नहीं कर सका।” जब बोस उस शख्स से बात करने के लिए गाड़ी से उतरे, तो बाइक सवार ने उन पर चाबी से उनके माथे पर वार कर दिया। इसके बाद उसने उनकी कार पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर लगा और उन्हें फिर से चोट लगी।संबंधित खबरेंविंग कमांडर ने खुद शेयर किया वीडियोबोस ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें वहां से लेकर गईं और फिर दोनों पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कार में बैठकर एक वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा, “कर्नाटक की हालत अब ऐसी हो गई है कि सच्चाई देखकर यकीन नहीं होता। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे इतना संयम दें कि मैं कोई गलत कदम न उठाऊं। लेकिन अगर कल कानून हमारी मदद नहीं करता, तो मुझे मजबूरी में जवाब देना पड़ेगा।”मामले की जांच कर रही पुलिसपुलिस इस हमले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला बिना किसी वजह के हुआ या इसके पीछे कोई खास कारण था। पुलिस अधिकारी से बयान लेने की कोशिश कर रही है, हालांकि अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। लेकिन उन्होंने अधिकारी की पत्नी से बात की है और घटना से जुड़े हालात समझने की कोशिश कर रहे हैं।घटना को लेकर रोसलेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक फौजी अधिकारी को अपनी ड्यूटी के दौरान कई जगहों पर तैनात किया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या देश की सेवा और सुरक्षा करते वक्त उनसे यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वे हर जगह की स्थानीय भाषा सीखें और अपनाएं? उन्होंने एक्स पर लिखा, “बैंगलूरु को हमेशा एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण शहर माना जाता था, जहां अच्छे लोग मिलजुल कर रहते हैं। एक डिफेंस अधिकारी को अपनी नौकरी के दौरान 10 से 15 राज्यों में तैनात किया जाता है… क्या अब उसे अपने देश की रक्षा करने से पहले हर राज्य की भाषा भी सीखनी होगी, जिसमें उस राज्य के लोग भी शामिल हों?”भारतीय वायुसेना (IAF) ने कहा है कि वह अपने घायल अधिकारी से लगातार संपर्क में है और यह मामला कानूनी तरीके से सुलझाने के लिए पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है। वायुसेना ने बताया कि उनमें से एक अधिकारी को चोट लगी है और उनका अस्पताल में इलाज हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.