Gold Rate: 1 लाख रुपये से बस 200 रुपये दूर सोना! 10 ग्राम गोल्ड 99800 रुपये के पीक लेवल पर – gold rate only rupees 200 far 10 gram gold rate in bullion market 99800 gold price on peak level
Gold Rate: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कमजोर डॉलर, अमेरिका-चीन टैरिफ वार और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सोने-चांदी की ओर रुख किया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,650 रुपये चढ़कर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह 1 लाख रुपये के स्तर के करीब है।1 लाख रुपये के करीब गोल्डअखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव शुक्रवार के 98,150 रुपये से बढ़कर 99,800 रुपये हो गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,600 रुपये उछलकर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।संबंधित खबरें31 दिसंबर से अब तक 20,850 रुपये महंगा हुआ सोनाइस साल 31 दिसंबर से अब तक सोने में कुल 20,850 रुपये यानी करीब 26.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी की कीमतें भी पीछे नहीं रहीं। यह 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 98,000 रुपये पर बंद हुई थी।क्यों महंगा हो रहा है सोनाकोटक महिंद्रा एएमसी के कोष प्रबंधक सतीश डोंडापति ने कहा कि टैरिफ वार, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और कमजोर डॉलर जैसे कारणों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा हाल ही में घोषित नए शुल्कों के बाद से सोने में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है।MCX में गोल्ड रेटमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलिवरी वाला सोना वायदा 1,621 रुपये चढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना तेजी से बढ़ा और हाजिर भाव 3,397.18 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। बाद में यह थोड़ा फिसलकर 3,393.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वायदा बाजार में सोना 80 डॉलर की छलांग के साथ पहली बार 3,400 डॉलर के ऊपर चला गया। जेएम फाइनेंशियल के प्रणव मेर के अनुसार वैश्विक बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और डॉलर में कमजोरी के कारण सोने को मजबूती मिल रही है। इधर एशियाई कारोबार में हाजिर चांदी भी लगभग 1 प्रतिशत चढ़कर 32.85 डॉलर प्रति औंस हो गई।1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाई फीस, जानिए क्या बदलेगा