Stock Market : दो महीने लंबे कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ने पार की 23800 की दीवार, 24600 की तरफ बढ़ने को तैयार – stock market after two months of consolidation nifty crossed the wall of 23800 ready to move towards 24600
Market outlook : आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकिंग दिग्गजों के मजबूत चौथी तिमाही नतीजों के दम पर बेंचमार्क इंडेक्सों में 21 अप्रैल को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लौटी खरीदारी से भी निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया है। एफआईआई लगातार तीसरे सत्र में नेट बॉयर बने रहे। निफ्टी 273.90 अंक या 1.15 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 24,125.55 पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक के शानदार नतीजों के दम पर निफ्टी बैंक 55,461 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।सेक्टवार प्रदर्शन भी कुल मिलाकर अच्छा रहा। टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक की मजबूत चाल के दम पर निफ्टी आईटी में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो में 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई। जबकि मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्सों में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स ने खराब प्रदर्शन किया। यह इंडेक्स लगभग 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और वरुण बेवरेजेज में गिरावट के कारण एफएमसीजी इंडेक्स पर दबाव बना। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 में 2.5 फीसदी की और निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स में 2.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये बाजार में आई व्यापक तेजी का संकेत है।Market outlook : BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर के पार, जानिए 22 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चालसंबंधित खबरेंरेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी ने दो महीने के व्यापक कंसोलीडेशन के बाद आखिरकार 23,800 के स्तर पर स्थित रेजिस्टेंस को निर्णायक रूप से पार कर लिया है। इस बाधा को पार करने के बाद निफ्टी पहले 24,250 और फिर धीरे-धीरे 24,600 की ओर बढ़ता दिख सकता। निफ्टी में आगे और तेजी आ सकती है। लेकिन हाल में आई जोरदार तेजी के बाद बाजार में एक हल्के ठहराव या कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में “गिरावट पर खरीद” की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी। ट्रेडरों को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजीशन तय करनी चाहिए।एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर पिछले स्विंग हाई से ऊपर एक साफ ब्रेकआउट दिया है। निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया है। जब तक इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहता है,तब तक मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। इसके अलावा,निफ्टी 24,100 के अहम रेजिस्टेंस से ऊपर चला गया है। ऐसे में यह शॉर्ट टर्म में 24,450-24,500 की ओर जाता दिख सकता है। निचले सिरे पर निफ्टी के लिए 23,850 पर सपोर्ट है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।