KKR vs GT Highlights: अपने घर में गुजरात से हारी केकेआर, शुभमन गिल के कप्तानी पारी के सामने पस्त हुई रहाणे की टीम – kkr vs gt highlights gujarat titans beat kolkata knight riders by 39 runs ipl 2025 shubman gill

3

KKR vs GT Highlights: IPL का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हांलाकि ये फैसला उनके हक में नहीं गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 198 रन बनाए। शुभमन गिल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली।वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की हालत खस्ता रही। लगातार गिरने विकटे के बीच केकेआर, 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। इस मुकाबले को 39 रनों से गुजरात ने अपने नाम किया।कोलकाता का खराब बैटिंगसंबंधित खबरेंवहीं 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स से रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ओपनिंग करने उतरे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केकेआर ने पहले ओवर में गुरबाज का विकेट गंवा दिया। उन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW किया। वहीं पावरप्ले के आखिरी ओवर में कोलकाता ने दूसरा विकेट गंवाया। नरेन ने 17 रन बनाए। कोलकाता ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 45 रन बनाए। कोलकाता के गिरते विकेटों के बीच कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। 13वें ओवर में अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 34 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। लेकिन इसी ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो स्टंपिंग हो गए।वहीं गुजरात की ओर से रही कसर प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरी कर दी। 17वें ओवर में उन्होंने बैक-टू-बैक 2 विकेट झटके। उन्होंने पहली गेंद पर रमनदीप सिंह को और फिर तीसरी गेंद पर मोईन अली को लॉन्ग ऑन पर कैच करा दिया। इन दो विकेटों के बाद केकेआर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। 20 ओवर में केकेआर ने 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई।गिल की कप्तानी पारीबता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की। शुभमन गिल ने 11वें ओवर में सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अपनी शानदार पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके लगाए। इसी ओवर में साई सुदर्शन ने भी 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके जड़े। 11 ओवर के बाद गुजरात बिना किसी विकेट के 105 रन बना चुकी थी।बटलर ने पहुंचाया बड़े स्कोर तक13वें ओवर में गुजरात को पहला झटका लगा, जब साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने अपना तूफानी अंदाज जारी रखा। हालांकि 18वें ओवर में गुजरात को दूसरा झटका लगा, जब वैभव अरोड़ा की गेंद पर गिल 55 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके लगाए। 19वें ओवर में हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया को बिना खाता खोले आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया। गुजरात ने अंतिम ओवर में भी रफ्तार बनाए रखी। वैभव अरोड़ा के आखिरी ओवर से 18 रन आए। जोस बटलर 41 रन की पारी के बदौल गुजरात ने 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।कोलकाता से वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया। गुजरात के राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर को 1-1 विकेट मिला।KKR vs GT Highlights Score IPL 2025: केकेआर को उसके ही घर में गुजरात ने दी मात, नहीं काम आई अजिंक्य रहाणे की पारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.