ट्रेंडिंग
Jacqueline Fernandez: एलॉन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, वायरल हुई... IndusInd Bank shares : दूसरे ऑडिट की खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट - indusind b... Gold Rate: 1 लाख रुपये के पार सोना, गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, क्या आगे जारी रहेगी तेजी? - gold pr... Gold Rate Today: 90 हजार के पार 22 कैरेट गोल्ड, जानिये मंगलवार 22 अप्रैल को कितना महंगा हुआ सोना - g... Banking Stocks: LCR फ्रेमवर्क पर RBI की फाइनल गाइडलाइंस को दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का थम्स अप, बैंकिं... Flipkart back to India: फ्लिपकार्ट की स्वदेश वापसी! इस कारण सिंगापुर से शिफ्ट होने का लिया फैसला - w... Market today  : जोरदार तेजी के बाद कंसोलीडेशन की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट - trad... Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर - ... Akshaya Tritiya 2025: एक लाख के करीब गोल्ड! न हों परेशान, इस अक्षय तृतीया सिर्फ 100 रुपये में खरीदे ... Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत - live...

Mahadev Betting Case: मनचाहे भाव तक चढ़ाया शेयर, ईडी ने किया ₹573 करोड़ का एसेट्स फ्रीज – mahadev betting case ed seizes cash freezes assets worth over rupees 573 crore

3

Mahadev Betting Case: केंद्रीय एजेंसी ईडी ने महादेव ऑनलाइन बुक सट्टा ऐप मामले में तलाशी कार्रवाई करते हुए 3.29 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इसके अलावा 573 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सिक्योरिटीज, बॉंड्स और डीमैट अकाउंट्स भी फ्रीज किए। ईडी की यह रेड 16 अप्रैल को दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और संबलपुर में मनी लॉन्ड्रिंग (मनी लॉन्ड्रिंग) कानून, 2002 के तहत पड़ी थी। ईडी का कहना है कि महादेव ऑनलाइन बुक एक सिंडिकेट के रूप में कार्य करता था। इसमें यूजर आईडी बनाने और नए यूजर्स को जोड़ने वाले कई प्लेटफार्मों के नेटवर्क के जरिए अवैध तरीके से सट्टेबाजी होती थी। ईडी के मुताबिक इसमें अपराध के पैसों (प्रोसिड्स ऑफ क्राइम-PoC) की बड़ी रकम बनाई गई, जिसे फिर बेनामी बैंक खातों के गुच्छे के जरिए साफ कर दिया गया।भारत के बाहर जाकर FPI के रास्ते पैसा आया वापसईडी की जांच से पता चला है कि इस अवैध फंड को भारत से बाहर भेजा गया और फिर मॉरीशस और दुबई जैसे स्थानों पर स्थित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के जरिए वापस लाया गया। ये पैसे भारतीय शेयर बाजार में डाले गए और एसएमई-सेक्टर की कुछ लिस्टेड कंपनियों के शेयर भाव में हेर-फेर करने के लिए इस्तेमाल किया गया। इससे खुदरा निवेशक गुमराह हुए। इनमें से कुछ निवेश अब फ्रीज कर दिए गए हैं।संबंधित खबरेंईडी को संदेह है कि कुछ लिस्टेंड कंपनियों के प्रमोटरों ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, प्रमोटर के पास मौजूद शेयरों की बिक्री और शेयर वारंट जारी करने के जरिए इन पैसों को लगाने में बड़ी भूमिका निभाई। ये पैसे कहां से आए, इसे छिपाने के लिए कई लेयर बनाकर कंपनियों में निवेश का रास्ता अपनाया गया। जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि कंपनी के प्रमोटर्स और आरोपियों के बीच मिलीभगत थी ताकि ब्रोकर और बिचौलियों की एक चेन बनाई जा सके और इसके जरिए स्टॉक की कीमतों और कंपनी के मूल्यांकन को कृत्रिम रूप से बढ़ाया जा सके।ED की कड़ी कार्रवाईइस मामले में ईडी ने अभी तक 170 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। करीब 3,002.47 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त हुई है। इस मामले में अब तक दर्ज पांच शिकायतों में 13 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 74 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच अभी भी चल रही है।बढ़ते लड़ाई-झगड़े से देश के डूबने का भी खतरा, IMF ने सुझाई बचने की तरकीब भी

Leave A Reply

Your email address will not be published.