ट्रेंडिंग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों को लगी गोली - terrorists attacked in pahalgam south ... UP Electricity Bill Hike: UP में बिजली ने दिया आम आदमी के जेब पर झटका, 1.24% महंगी हुई बिजली - up el... Nifty मार्च के अपने निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल - nifty jumps... 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, जानिए कैसे भरे जाएंगे पद - 8th pay commission late... Flipkart को IPO से पहले घटाना होगा खर्च, बोर्ड ने सीईओ को खर्च 50% कम करने को कहा - flipkart will ha... UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैं... Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार के लिए लाड़की बहिन योजना बनी गले की फांस, ठेकेदारों के 89000 कर... AP SSC 10th Results 2025: 23 अप्रैल को आ रहा आंध्र प्रदेश का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक... Gold Price: 93000 रुपये होगा सोने का दाम! जल्द सोने में आएगा बड़ा करेक्शन! - gold price crossed one ... Delhi: 76 इलेक्ट्रिक ‘DEVI’ बसें बदलेंगी दिल्ली का सफर, जानिए किन रूट्स पर चलेंगी ये ग्रीन बसें - 76...

Akshaya Tritiya 2025: एक लाख के करीब गोल्ड! न हों परेशान, इस अक्षय तृतीया सिर्फ 100 रुपये में खरीदे गोल्ड – akshaya tritiya 2025 gold rate is near one lakh rupees buy gold in only rupees 100 paytm googlepay

9

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का दिन सोना खरीदने के लिए बहुत शुभ माना जाता है। यह दिन धन, समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला होता है। साल 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल के दिन है। देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 99,800 रुपये के आसपास चल रहा है। गोल्ड का रेट 1,00,000 रुपये तक पहुंचने को तैयार है। ऐसे में अगर आपको गोल्ड की आसमान छूती कीमतों की फिकर हो रही है, तो चिंता न करें। आप बिना ज्वैलरी शॉप जाए भी सिर्फ 100 रुपये में सोना खरीद सकते हैं—वो भी अपने मोबाइल फोन से। जी हां, अब डिजिटल गोल्ड खरीदना बेहद आसान हो गया है। पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), फोनपे जैसे ऐप से आप 24 कैरेट शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डिजिटल गोल्ड क्या होता है और इसे खरीदने का तरीका।क्या होता है डिजिटल गोल्ड?डिजिटल गोल्ड असली सोना होता है, लेकिन आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं। यह 24 कैरेट (999.9 शुद्धता) वाला सोना होता है। जब आप इसे खरीदते हैं, तो यह सोना आपके नाम पर एक सुरक्षित लॉकर में जमा हो जाता है। इस सोने को फिजिकली आप सिक्के या बार के रूप में भी मंगा सकते हैं या वापस बेच सकते हैं। MMTC-PAMP जैसी कंपनियां इसे कस्टडी में रखती हैं और इसकी गारंटी देती हैं।संबंधित खबरेंGoogle Pay से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?स्टेप 1: सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें।स्टेप 2: ऊपर सर्च बार में Gold Locker टाइप करें और उस पर क्लिक करें।स्टेप 3: Buy ऑप्शन चुनें। यहां आपको उस समय का सोने का मार्केट प्राइस दिखेगा (यह 5 मिनट के लिए लॉक हो जाता है)।स्टेप 4: जितने रुपये का सोना खरीदना है, वो अमाउंट दर्ज करें। आप ₹1000 या उससे कम का भी सोना खरीद सकते हैं।स्टेप 5: पेमेंट गेटवे चुनकर भुगतान कर दें।Google Pay से एक दिन में अधिकतम ₹50,000 तक का सोना खरीदा जा सकता है। आप चाहें तो एक ग्राम से भी कम मात्रा में निवेश शुरू कर सकते हैं।Google Pay से डिजिटल गोल्ड कैसे बेचें?स्टेप 1: Google Pay ऐप खोलें और फिर से Gold Locker सर्च करें।स्टेप 2: Sell पर क्लिक करें।स्टेप 3: आपको मौजूदा गोल्ड का रेट दिखेगा।स्टेप 4: सोना बेचने की पुष्टि करें और पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।Paytm से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?स्टेप 1: अगर आपके पास पहले से Paytm ऐप है, तो उसे खोलें। नहीं है तो Google Play या Apple Store से डाउनलोड करें।स्टेप 2: होमपेज के सर्च बार में Gold टाइप करें।स्टेप 3: Gold आइकन पर क्लिक करें।स्टेप 4: अब आप गोल्ड खरीदने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आप ₹1.04 जितनी छोटी रकम से भी सोना खरीद सकते हैं।स्टेप 5: अमाउंट या वज़न के हिसाब से सोना चुनें। पेमेंट करें और गोल्ड आपके वॉलेट में दिखने लगेगा।Paytm पर आप अपने गोल्ड की खरीद और बिक्री का पूरा रिकॉर्ड देख सकते हैं। यहां से भी आप सोना वापस बेच सकते हैं।अगर आप इस अक्षय तृतीया पर थोड़ी सी भी बचत को शुभ निवेश में बदलना चाहते हैं, तो डिजिटल गोल्ड एक आसान और सुरक्षित विकल्प है। घर बैठे, सिर्फ कुछ क्लिक में आप शुद्ध सोना खरीद सकते हैं और अपने भविष्य की सुरक्षा कर सकते हैं। चाहे Google Pay हो या Paytm, दोनों प्लेटफॉर्म से आप छोटी राशि से शुरुआत कर सकते हैं और जब चाहें बेच भी सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.