ट्रेंडिंग
बाजार में इन शेयरों ने मचाई हलचल मोबाइल नंबर बता सकता है आपकी पर्सनैलिटी का सच? वायरल वीडियो ने खड़ा किया दिलचस्प सवाल - can your mob... जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों को लगी गोली - terrorists attacked in pahalgam south ... UP Electricity Bill Hike: UP में बिजली ने दिया आम आदमी के जेब पर झटका, 1.24% महंगी हुई बिजली - up el... Nifty मार्च के अपने निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल - nifty jumps... 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, जानिए कैसे भरे जाएंगे पद - 8th pay commission late... Flipkart को IPO से पहले घटाना होगा खर्च, बोर्ड ने सीईओ को खर्च 50% कम करने को कहा - flipkart will ha... UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैं... Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार के लिए लाड़की बहिन योजना बनी गले की फांस, ठेकेदारों के 89000 कर... AP SSC 10th Results 2025: 23 अप्रैल को आ रहा आंध्र प्रदेश का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक...

Market today  : जोरदार तेजी के बाद कंसोलीडेशन की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट – trade setup for today consolidation expected after strong rally immediate support for nifty at 24000

2

Trade setup : 21 अप्रैल को निफ्टी 50 में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इससे मंथली F&O एक्सपायरी वाले हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई। निफ्टी में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 24,000 अंक से ऊपर जाना (सितंबर 2024 के हाई से अप्रैल 2025 के लो तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर) और मोमेंटम इंडीकेटरों का पॉजिटिव बना रहना आगे के लिए एक अच्छा संकेत है। हालांकि,अब जब निफ्टी बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा को छू रहा है,तो कुछ कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 24,000 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद कंसोलीडेशन की स्थिति में 23,900 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। हालांकि,शॉर्ट टर्म में 24550 के स्तर पर निफ्टी को बड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवलसंबंधित खबरेंपिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,964, 23,896 और 23,787पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,182, 24,250 और 24,359बैंक निफ्टीपिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,448, 55,633, और 55,934पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 54,846, 54,661, और 54,360फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,307, 58,648फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 53,631, 52,498निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटामंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.07 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा24,000 की स्ट्राइक पर 89.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 24.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 19.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोइंडिया VIX, जिसे अक्सर बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स कहा जाता है,जब तक 16 अंक से नीचे कारोबार करता है, तब तक तेजी के रुझान का सपोर्ट करता है। चार दिन की गिरावट के बाद 21 अप्रैल को यह 0.31 फीसदी बढ़कर 15.52 पर पहुंच गया।पुट कॉल रेशियोबाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 21 अप्रैल को गिरकर 1.15 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.17 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।Asian markets : अमेरिकी बाजारों आई बिकवाली के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावटF&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉकF&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: टाटा एलेक्सीएफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: एंजेल वन, हिंदुस्तान कॉपर, इरेडा, मणप्पुरम फाइनेंसएफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: नेशनल एल्युमिनियम कंपनीडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.