ट्रेंडिंग
YEIDA Residential Plot: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट लेने का मौका, 21 मई तक कर ... बाजार में इन शेयरों ने मचाई हलचल मोबाइल नंबर बता सकता है आपकी पर्सनैलिटी का सच? वायरल वीडियो ने खड़ा किया दिलचस्प सवाल - can your mob... जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों को लगी गोली - terrorists attacked in pahalgam south ... UP Electricity Bill Hike: UP में बिजली ने दिया आम आदमी के जेब पर झटका, 1.24% महंगी हुई बिजली - up el... Nifty मार्च के अपने निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल - nifty jumps... 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, जानिए कैसे भरे जाएंगे पद - 8th pay commission late... Flipkart को IPO से पहले घटाना होगा खर्च, बोर्ड ने सीईओ को खर्च 50% कम करने को कहा - flipkart will ha... UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैं... Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार के लिए लाड़की बहिन योजना बनी गले की फांस, ठेकेदारों के 89000 कर...

Gold Rate: 1 लाख रुपये के पार सोना, गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, क्या आगे जारी रहेगी तेजी? – gold price breaks all records gold crossed rupees one lakh level price sone ka bhav 1 lakh par kyu reasons

2

Gold Rate: सोना 1,00,000 रुपये का स्तर पार कर गया है। मंगलवार को सोने की कीमतों ने एक मनोवैज्ञानिक आंकड़ा पार करते हुए 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना के चलते बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है। इससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश ऑप्शन की ओर मुड़ गया, जिसके कारण सोने की कीमत अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अब देखना होगा कि गोल्ड 1,38,000 रुपये के लेवल को कब तक पार करता है?GST जोड़ने के बाद 1,00,116 रुपये तक पहुंचा सोनाभारत में सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत GST जोड़ने के बाद रेट 1,00,116 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1.76% चढ़कर ₹98,991 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 0.62% बढ़कर 95,840 रुपये प्रति किलोग्राम रही। GST समेत चांदी की कीमत 98,715 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।संबंधित खबरेंअंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोनाअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार $3,400 प्रति औंस के स्तर को पार कर गया है। स्पॉट गोल्ड 1.4% चढ़कर $3,472.49 प्रति औंस पर पहुंचा, जो इससे पहले सत्र में $3,473.03 के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका है। वहीं, अमेरिका के गोल्ड फ्यूचर्स 1.7% की बढ़त के साथ $3,482.40 पर ट्रेंड कर रहे हैं।डॉलर की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितता ने बढ़ाया सोने का आकर्षणMehta Equities Ltd के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के मुताबिक डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है और ट्रंप-पॉवेल के बीच ब्याज दरों को लेकर चल रही खींचतान से बाजार अस्थिर है। इससे सोने की मांग तेज हुई है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर ने भी सेफ हेवन एसेट्स की मांग को बढ़ावा दिया है।ट्रंप की चेतावनी और निवेशकों की सतर्कताKCM Trade के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वॉटरर ने कहा कि ट्रंप ने ब्याज दरों में तत्काल कटौती की मांग दोहराई है और चेतावनी दी है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है। इस बयान ने निवेशकों को अमेरिकी एसेट्स से दूर कर दिया है और सोने को प्राथमिकता में ला दिया है। कुल मिलाकर वैश्विक बाजारों में जारी अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। आने वाले दिनों में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है।Gold Rate Today: 90 हजार के पार 22 कैरेट गोल्ड, जानिये मंगलवार 22 अप्रैल को कितना महंगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.