ट्रेंडिंग
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी टूरिस्ट की भी मौत, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र से... Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, LoC पर अ... Pahalgam Attack: कलमा पढ़ने को कहा, पैंट उतारी और चेक की ID! पहलगांव में आतंकियों ने 27 लोगों को उता... पर्सनल लोन बनाम होम लोन: अगर आपके पास होम लोन है, तो क्या आपको पर्सनल लोन मिल सकता है? LSG vs DC Live Score IPL 2025: दिल्ली से पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी लखनऊ, जानें कैसी होगी प्लेइं... Gold Rate Today: इंदौर मे सोना 1 लाख के पार, अक्षय तृतीया तक कम होंगे दाम? - gold rate today gold ab... Bihar Election 2025: 'मुझे बिहार बुला रहा है' चिराग पासवान के इस बयान ने NDA क्यों मची दी खलबली? - b... Whatsapp पर आया नया OTP स्कैम! दोस्तों के मोबाइल से आता है मैसेज, फिर अकाउंट हो जाता है हैक - whatsa... Khatron Ke Khiladi: क्या इस साल नहीं आएगा खतरों के खिलाड़ी का लेटेस्ट सीजन? आया ये नया अपडेट - rohit... लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार? - borrower rights...

UP Electricity Bill Hike: UP में बिजली ने दिया आम आदमी के जेब पर झटका, 1.24% महंगी हुई बिजली – up electricity bill hike 1 24 percent after 5 years effective from april consumers much amount pay

3

महंगाई की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को फिर से एक तगड़ा झटका लगने वाला है। इस महीने अप्रैल से ही उन्हें बढ़ी हुई बिजली की कीमतों का सामना करना पड़ेगा। सूबे में पांच साल बाद बिजली की दरें बढ़ाई गईं हैं। अप्रैल के बिल से ही फ्यूल सरचार्ज के तौर पर उपभोक्ताओं से बिजली की वसूली की जाएगी। राज्य में ऐसा पहली बार होगा जब सरचार्ज लागू होने से हर महीने बिजली के बिल घटते बढ़ते रहेंगे। प्रदेश में बिजली की दरों में 1.24 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।दरअसल, UPPCL ने फ्यूल सरचार्ज के तौर पर यह बढ़ोत्तरी की है। इस फ्यूल सरचार्ज शुल्क के बढ़ने से हर महीने डीजल और पेट्रोल की तर्ज पर आपका बिजली बिल घटेगा या फिर बढ़ेगा। आम भाषा में समझे तो आपका जितना पावर लोड होगा। उसी हिसाब से बिजली का बिल भी बढ़ता या घटता रहेगा।अप्रैल महीने से बढ़ेगी बिजली की धड़कनेंसंबंधित खबरेंबढ़ा हुआ यह सरचार्ज अप्रैल महीने से लागू कर दिया गया है। ऐसे में भीषण गर्मी के इस दौर में बिजली का बिल तो कम होने वाला नहीं है। इसकी वजह ये है कि इन दिनों बिजली की खपत बढ़त जाती है। लिहाजा आने वाले समय में बढ़ा हुआ बिजली बिल आना लगभग तय है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं की जेब ढीली होना तय है। बता दें कि जनवरी में बिजली उत्पादन में 78.99 करोड़ रुपये का अधिक ईंधन यानी फ्यूल लगा है। इसमें कोयला इत्यादि शामिल है। ऐसे में अप्रैल के बिल में इसी आधार पर सरचार्ज लगाया जाएगा। वहीं मई 2025 के बिल में फरवरी 2025 में बिजली उत्पादन के लिए ईंधन पर आए खर्च को देखते हुए फ्यूल सरचार्ज लगाया जाएगा। ऐसे में अब हर महीने बिजली के बिल घटते बढ़ते रहेंगे।इस अधिकार के तहत की गई वृद्धिपिछले दिनों उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन- 2025 के तहत बिजली कंपनियों को हर महीने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने का अधिकार दे दिया था। इस आयोग से मिले इसी अधिकार के तहत प्रदेश में पहली बार उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूलने का आदेश दिया गया है। हालांकि विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का विरोध किया है। यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि UPPCL पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ रुपये बकाया है। UPPCL ने बिना उपभोक्ताओं के पैसे लौटाए यह वृद्धि की है। UP राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद इसका विरोध करेगा।Paytm Money का पिघल गया दिल, Pay Later की ब्याज दरों और ब्रोकेरेज चार्ज में चला दी कैंची

Leave A Reply

Your email address will not be published.