बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग – before the market closed on the rise experts made bullish in zydus life hudco godrej properties radico khaitan for strong earnings
निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज आईआईएफएल फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, बर्जर पेंट्स, डिक्सन टेक्नोलॉजी और क्रॉम्प्टन के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं कोलगेट, फिनिक्स मिल्स, टाटा टेक्नोलॉजी, एसजेवीएन और आईजीएल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, इंडस टावर्स और भारती एयरटेल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि चोला इनवेस्, साएंट, एनसीसी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और नायका में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने जायडस लाइफ, हुडको, गोदरेज प्रॉपर्टीज और रैडिको खैतान के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Zydus LifeJM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Zydus Life के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 900 के स्ट्राइक वाली कॉल 20.00 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 28/32 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 14 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hudco Futureसंबंधित खबरेंrachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hudco के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 227 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 235 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 232 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस पीएसयू सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंगmanasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Godrej Propertiesmanasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Godrej Properties पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2091 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2064 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2150 रुपये के लेवल तक जा सकता है।Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Radico KhaitanMarketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Radico Khaitan के स्टॉक में 2511 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)