ट्रेंडिंग
आतंकी हमले से सहमा पहलगाम - terror attack at pahalgam jammu kashmir watch video सोना पहली बार 1 लाख रुपये के पार LSG vs DC Highlights: केएल राहुल और अक्षर पटेल के आगे बेदम हुई लखनऊ, 8 विकेट से गंवाया मैच - lsg vs ... हमास वाले तरीके से हुआ पहलगाम में हमला, क्या भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आतंकियों ने रची साजिश? - po... बैकिंग शेयर अभी नहीं, तो कभी नहीं! - banking stocks rise to record highs as rbi s liquidity push boo... Stocks to Watch: बुधवार को निवेशकों के रडार पर रहेंगी ये 6 कंपनियां, दिख सकती है बड़ी हलचल - stocks ... Pahalgam Attack Video: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मस्जिद से हुआ ये ऐलान, सड़कों पर उतरे... एक महीने में 51 लाख SIP बंद, आखिर निवेशकों को किस बात का है खौफ? - why 51 lakh sip accounts were clo... IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, कहा- व्यापारिक तनाव का दिखेगा असर - imf lowers india gdp g... Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी टूरिस्ट की भी मौत, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र से...

Gold Rate Today: इंदौर मे सोना 1 लाख के पार, अक्षय तृतीया तक कम होंगे दाम? – gold rate today gold above rupees one lakh does price come down before akshaya tritiya

5

Gold Rate Today: दिल्ली और इंदौर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और शादी-विवाह के सीजन की खरीदारी के चलते सोना 1,800 रुपये की बढ़त के साथ 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, चांदी की कीमतें स्थिर रहीं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या अक्षय तृतीया तक कम होंगे दाम। अगर एक्सपर्ट की माने तो गोल्ड में करेक्शन आएगा और सोने का दाम 93,000 रुपये तक आ सकता है।एक लाख के पार सोनासर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार 99.9% शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना 2,800 रुपये की उछाल के साथ 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। सोमवार को यह कीमतें क्रमश: 99,800 और 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं।संबंधित खबरेंबढ़ती मांग के कारण आई तेजीअक्षय तृतीया (30 अप्रैल) को सोना खरीदना शुभ माना जाता है और इसके साथ ही मई के अंत तक जारी रहने वाला शादी-ब्याह का मौसम भी मांग को बढ़ा रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि दिसंबर 2024 से अब तक सोने की कीमतों में लगभग 29% यानी 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है।वैश्विक कारण भी जिम्मेदारकामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पावेल के बीच ब्याज दरों को लेकर जारी तनाव से वैश्विक बाजार में भी अनिश्चितता बनी हुई है। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव भी सोने को ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।COMEX में सोना वायदा भी पहली बार 3,500 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, जिसमें 2.44% या 83.76 डॉलर की बढ़त देखी गई।इंदौर में भी दिखा असरइंदौर के छोटे सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 2,800 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 1,00,000 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह 1,000 रुपये सस्ती होकर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी का सिक्का 1,150 रुपये प्रति नग रहा।अक्षय तृतीया और शादी के सीजन की रौनक के बीच सोने में रिकार्ड तेजी दर्ज की गई है। निवेश और परंपरा के लिहाज से खरीदार एक्टिव हैं, जबकि वैश्विक हालात भी इसकी कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं। चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है, लेकिन बाजार की नजरें अब आगे की चाल पर टिकी हैं।लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Leave A Reply

Your email address will not be published.