Pahalgam Attack: कलमा पढ़ने को कहा, पैंट उतारी और चेक की ID! पहलगांव में आतंकियों ने 27 लोगों को उतारा मौत के घाट – pahalgam attack made them recite kalma took off their pants and checked their id terrorists killed 27 people kashmir
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो तांडव मचाया, उसमें 27 लागों की जान चली गई है। आतंकवादी पहलगाम पर्यटन क्षेत्र की बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां मौजूद टूरिस्ट को उनका नाम पूछ कर गोली मार दी। सूत्रों ने बताया कि इस हमले में 2 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। दोपहर करीब 3 बजे हुए इस हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं और बुजुर्गों समेत कई लोगों को निशाना बनाया।इस हमले के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जहां बैसरन के खास वाले इलाके में जगह-जगह पर घायल और रोते बिलखते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो में एक पीड़ित महिला रोते हुए बयां कर रही है, “हम भेलपूरी खा रहे थे, तभी साइड से दो लोग आए और उनमें से एक ने कहा कि ये मुस्लमान नहीं लगता है, इसे गोली मार दो और उन्होंने मेरी पति को गोली मार दी।”प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो से तीन लोग घुस आए और पहलगाम के बैसरन मैदान में खच्चर पर सवार होकर मौज-मस्ती कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे।CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने कथित तौर पर लोगों से ‘कलमा’ पढ़ने को कहा। ताकि वे गोली चलाने से पहले ये जान सकें कि कौन किस धर्म का है। कलमा, इस्लाम धर्म में, विश्वास की एक प्रतिज्ञा या घोषणा है, जो मुसलमान अपने विश्वास को अभिव्यक्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों ने ये भी बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों की पैंट उतरवाई गई, उनके ID कार्ड भी चेक किए गए।