Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी टूरिस्ट की भी मौत, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र से हैं मारे गए पर्यटक – pahalgam attack two foreign tourists died pahalgam terrorist attack 25 tourists killed were from gujarat karnataka maharashtra
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 टूरिस्ट की जान जा चुकी है। इन 27 लोगों में दो विदेशी पर्यटक भी हैं। सूत्रों ने बताया कि मारे गए विदेश नागरिकों में एक इजरायल और एक इटली का था। बाकी टूरिस्ट गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र से थे। जिस समय यह आतंकी हमला हुआ उस समय पर्यटक यहां आम दिनों की तरह खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे थे। गृह मंत्री अमित शाह और LG मनोज सिन्हा श्रीनगर पहुंच चुके हैं। खबर ये भी है कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी कश्मीर जा सकते हैं।यह फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद से कश्मीर में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। पुलवामा में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 47 जवानों की जान चली गई थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।संबंधित खबरेंमोदी ने ‘X’ पर कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”उन्होंने कहा, “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ के बीच पसंदीदा स्थान है।अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे व पिकनिक मना रहे व नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।Pahalgam Attack: कलमा पढ़ने को कहा, पैंट उतारी और चेक की ID! पहलगांव में आतंकियों ने 27 लोगों को उतारा मौत के घाट