ट्रेंडिंग
Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ला रही आईपीओ, लॉन्च डेट से लेकर वैल्यूएशन तक जानें पूरी डिटेल - ather e... इस साल नया High बनाएगा शेयर बाजार! - carnelian asset advisors founder vikaks khemani says that share... प्लेन क्रैश से दहला गुजरात - a plane crashed in amreli gujarat watch video to know more कल होगी इन शेयरों में बंपर कमाई! 23 अप्रैल को बाजार में कहां लगाएं दांव? आतंकी हमले से सहमा पहलगाम - terror attack at pahalgam jammu kashmir watch video सोना पहली बार 1 लाख रुपये के पार LSG vs DC Highlights: केएल राहुल और अक्षर पटेल के आगे बेदम हुई लखनऊ, 8 विकेट से गंवाया मैच - lsg vs ... हमास वाले तरीके से हुआ पहलगाम में हमला, क्या भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आतंकियों ने रची साजिश? - po... बैकिंग शेयर अभी नहीं, तो कभी नहीं! - banking stocks rise to record highs as rbi s liquidity push boo...

एक महीने में 51 लाख SIP बंद, आखिर निवेशकों को किस बात का है खौफ? – why 51 lakh sip accounts were closed in march 2025 amid market volatility

5

SIP Closure: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को लंबी अवधि में पैसा बनाने के सबसे कारगर तरीकों में गिना जाता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग निवेश भी करते हैं। लेकिन, मार्च 2025 में पहली बार ऐसा हुआ है कि SIP खातों में नेट क्लोजर दर्ज किया गया है। ब्रोकरेज फर्म Elara Capital की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट 2022 के बाद पहली बार देखी गई है।51 लाख SIP हुए बंदम्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की संस्था- एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि मार्च में करीब 51 लाख SIP बंद किए गए। इससे SIP स्टॉपेज रेश्यो बढ़कर 127.5% तक पहुंच गया है।संबंधित खबरेंक्यों बंद हो रहे हैं SIP?एक्सपर्ट का मानना है कि SIP बंद होने की कई वजहें हो सकती हैं। इसमें शेयर बाजार की मौजूदा अस्थिरता एक बड़ा कारण है। साथ ही, COVID के बाद के इन्वेस्टमेंट बूम में शुरू हुए कई SIP भी मैच्योर होने के बाद बंद हुए हैं।SIP बंद करने में नुकसान?Bonanza Group के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट राजेश सिन्हा के मुताबिक, “बाजार में जब गिरावट आती है तो SIP के जरिए निवेशक कम कीमत पर ज्यादा यूनिट खरीद पाते हैं। इससे रिकवरी के समय बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है।”The Wealth Company के प्रसन्ना पाठक भी इससे सहमत हैं। वह कहते हैं, “जब बाजार नीचे होता है, तो SIP की असली ताकत सामने आती है- रुपया लागत औसत (rupee cost averaging)। निवेशकों को गिरते बाजार में भी SIP जारी रखना चाहिए क्योंकि इससे कंपाउंडिंग और अनुशासित निवेश जैसी अहम बातें बनी रहती हैं।”Fynocrat Technologies के गौरव गोयल SIP रोकने को ‘जंग के बीच ढाल छोड़ने’ जैसा बताते हैं। वे कहते हैं, ‘डिसिप्लिन और धैर्य ही लंबे समय में संपत्ति बनाते हैं।’गिरावट से हिला सेंटिमेंटबाजार में हालिया उतार-चढ़ाव का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर जरूर पड़ा है। हालांकि, एक्सपर्ट का माना है कि भारत की आर्थिक नींव अब भी मजबूत है। इसका शेयर बाजार को फायदा मिलेगा।Money Mantra के फाउंडर वायरल भट्ट के अनुसार, “भारत का जनसांख्यिकीय लाभांश, बढ़ती खपत और संरचनात्मक सुधारों के चलते इक्विटी अब भी आकर्षक विकल्प है- खासतौर पर जब वैल्यूएशन सस्ता हो।”SIP वेल्थ बनाने का बेहतर जरियापिछले दो साल में SIP में रिकॉर्ड निवेश देखने को मिला था। दिसंबर 2024 में SIP का मासिक योगदान ₹19,000 करोड़ तक पहुंच गया था। लेकिन अब जो SIP बंद हो रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या उन योजनाओं की भी है जो COVID  पीरियड के बाद शुरू होकर पांच साल की अवधि पूरी कर चुकी हैं।एक्सपर्ट का मानना है कि छोटी अवधि की गिरावट को देखकर SIP रोकना, बड़े मौके गंवाने जैसा है। गिरावट में SIP जारी रखने का फायदा लंबी अवधि में मिलता है।यह भी पढ़ें : लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Leave A Reply

Your email address will not be published.