ट्रेंडिंग
23 April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - 2... Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ला रही आईपीओ, लॉन्च डेट से लेकर वैल्यूएशन तक जानें पूरी डिटेल - ather e... इस साल नया High बनाएगा शेयर बाजार! - carnelian asset advisors founder vikaks khemani says that share... प्लेन क्रैश से दहला गुजरात - a plane crashed in amreli gujarat watch video to know more कल होगी इन शेयरों में बंपर कमाई! 23 अप्रैल को बाजार में कहां लगाएं दांव? आतंकी हमले से सहमा पहलगाम - terror attack at pahalgam jammu kashmir watch video सोना पहली बार 1 लाख रुपये के पार LSG vs DC Highlights: केएल राहुल और अक्षर पटेल के आगे बेदम हुई लखनऊ, 8 विकेट से गंवाया मैच - lsg vs ... हमास वाले तरीके से हुआ पहलगाम में हमला, क्या भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आतंकियों ने रची साजिश? - po...

Stocks to Watch: बुधवार को निवेशकों के रडार पर रहेंगी ये 6 कंपनियां, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch tata communications cyient hcl havells

4

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों ने कई प्रमुख कंपनियों को सुर्खियों में ला दिया है। इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में निवेशकों के लिए कमाई के मौके छिपे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के रडार पर रहेंगी। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्हें बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। उन पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।टाटा कम्युनिकेशंस ने मार्च तिमाही में ₹1,040.5 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 223.6% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। यह ग्रोथ कंपनी के डिजिटल फैब्रिक पोर्टफोलियो में मजबूत प्रदर्शन की वजह से आई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने ₹321.5 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.1% बढ़कर ₹5,990.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5,645.1 करोड़ था।संबंधित खबरेंCyient DLM ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में ₹31 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 36.5% अधिक है। यह बढ़ोतरी मजबूत राजस्व वृद्धि और बेहतर मार्जिन की वजह से मुमकिन हुई। कंपनी का राजस्व 18.3% बढ़कर ₹428 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹361.8 करोड़ था। इसका प्रमुख कारण एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्रों में बढ़ती मांग रही।HCL टेक्नोलॉजीज ने मार्च तिमाही में ₹4,307 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 8.1% की वृद्धि है। पिछले साल इसी तिमाही में यह लाभ ₹3,986 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.1% बढ़कर ₹30,246 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹28,499 करोड़ था।हैवेल्स इंडिया ने मार्च तिमाही में ₹517 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹446.7 करोड़ के मुकाबले 15.73% अधिक है। कंपनी का संचालन से राजस्व भी 20.24% बढ़कर ₹6,543.56 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5,442.02 करोड़ था।अशोका बिल्डकॉन को महाराष्ट्र में पचोरा और जामनेर के बीच गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए सेंट्रल रेलवे से ₹568.86 करोड़ का ठेका मिला है। यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर आधारित होगा। इसमें अर्थवर्क्स, छोटे-बड़े ब्रिज, रोड अंडर-ब्रिज (RUBs), ट्रैक वर्क और अन्य सिविल इन्फास्ट्रक्चर शामिल हैं।एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 4.7% घटकर ₹503.7 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹528.4 करोड़ था। हालांकि, सालाना पर बैंक का लाभ 18% बढ़ा है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) तिमाही आधार पर 3.5% बढ़कर ₹2,093.9 करोड़ रहा, जो एक्सपर्ट के अनुमान ₹2,070.1 करोड़ से अधिक है। सालाना आधार पर NII में 57% की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई। इसे जमा और कर्ज दोनों में अच्छे ट्रैक्शन का समर्थन मिला।यह भी पढ़ें : एक महीने में 51 लाख SIP बंद, आखिर निवेशकों को किस बात का है खौफ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.